ग्लेन मैक्सवेल को आचार संहिता के उल्लंघन के लिए लगी फटकार
केप कोबराज के खिलाफ चैम्पियन्स लीग मैच के दौरान किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाज
नई दिल्ली, 29 सितम्बर (हि.स.) । केप कोबराज के खिलाफ चैम्पियन्स लीग मैच के दौरान किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल को आचार संहिता के उल्लंघन के लिए फटकार लगाई गई है। इस आक्रामक बल्लेबाज को 23 रन के निजी स्कोर पर कोबराज के साइब्रांड एंगलब्रेच ने बोल्ड किया। टीवी कवरेज में दिखाया गया कि जब वह पवेलियन लौट रहे थे तो बाउंड्री पार करते हुए उन्होंने बल्ले से कूड़े के डब्बे पर प्रहार किया था ।
प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार मैक्सवेल ने क्रिकेट के सामान या पोशाक, मैदानी उपकरण और अन्य सामान का अनादर करने से संबंधित लेवल एक का अपराध (नियम 1–2) स्वीकार कर लिया। चैम्पियंस लीग की आचार संहिता के मुताबिक लेवल एक के अपराध के लिए मैच रैफरी का फैसला अंतिम और बाध्य होता है। मैक्सवेल चैम्पियंस लीग में अब तक अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं। पंजाब की टीम हालांकि मैच सात विकेट से जीतने में सफल रही।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द
Trending