SA vs AUS T20: साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है जिसका पहला मुकाबला 30 अगस्त यानी बुधवार को खेला जाएगा। लेकिन इस सीरीज के शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया को एक बड़ा झटका लग चुका है। दरअसल, टीम के स्टार मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज ग्लेन मैक्सेवल एक बार फिर चोटिल हो चुके हैं और वह अब इस सीरीज का हिस्सा नहीं बन सकेंगे।
ग्लेन मैक्सवेल के टखने पर चोट आई है जिस कारण उन्हें वापस स्वदेश लौटना पड़ा है। मैक्सवेल के इंजर्ड होने के बाद अब ऑस्ट्रेलियाई टीम ने उनकी रिप्लेसमेंट के तौर पर विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड को टीम में जोड़ा है। बता दें कि इस समय मैक्सवेल का चोटिल होना ऑस्ट्रेलिया के लिए आगामी समय में भी परेशानी की वजह बन सकता है।
Another Blow For Australia as Glenn Maxwell ruled out of the T20i series against South Africa due to an ankle injury!#Cricket #Australia #WorldCup #SteveSmith #GlennMaxwell #MitchellStarc pic.twitter.com/oaInqnSaFK
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) August 28, 2023
दरअसल, 5 अक्टूबर से भारत में 50 ओवर वर्ल्ड कप खेला जाएगा जिस पर ऑस्ट्रेलिया की निगाहें हैं। इस टूर्नामेंट में मैक्सवेल अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं क्योंकि उनके पास भारत में खेलने का खूब अनुभव है। इसी के साथ वह पार्ट टाइम गेंदबाजी करने में भी सक्षम हैं जिसका फायदा येलो आर्मी को मिल सकता हैं। हालांकि इसके लिए मैक्सवेल का टूर्नामेंट के लिए पूरी तरह फिट होना बेहद जरूरी है।