WATCH: थर्ड अंपायर के फैसले पर भड़के ग्लेन मैकग्रा, बोले- 'अगर ये आउट नहीं तो फिर सभी कैच को नॉटआउट दे दो'
दूसरे एशेज टेस्ट के चौथे दिन मिचेल स्टार्क ने एक शानदार कैच पकड़ा लेकिन थर्ड अंपायर ने बेन डकेट को नॉटआउट करार दे दिया जिसके बाद हर कोई थर्ड अंपायर की आलोचना कर रहा है।
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच लॉर्ड्स में खेले जा रहे दूसरे एशेज टेस्ट के चौथे दिन मिचेल स्टार्क ने एक ऐसा कैच पकड़ा जिसे लेकर काफी बवाल मच रहा है। ये कैच बेन डकेट का था जिसे स्टार्क ने पूरा कर लिया था और ऑस्ट्रेलिया ने जश्न मनाना भी शुरू कर दिया था लेकिन इसके बाद जब थर्ड अंपायर पिक्चर में आए तो एकदम से सबकुछ बदल गया।
स्टार्क के कैच को अवैध मानते हुए थर्ड अंपायर ने डकेट को नॉटआउट दे दिया। थर्ड अंपायर का ये फैसला देखकर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को यकीन ही नहीं हुआ और वो दिन का खेल खत्म होने के बाद भी मैदानी अंपायर्स से बहस करते दिखे। अब इस घटना पर कई पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज भी अपनी नाराजगी जाहिर करते दिख रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा तो थर्ड अंपायर के इस फैसले पर काफी भड़क गए और इस फैसले को बकवास कह दिया।
Trending
मैक्ग्रा ने बीबीसी के टेस्ट मैच स्पेशल पर बोलते हुए कहा, "मुझे खेद है कि ये सबसे बड़ी बकवास है जो मैंने कभी देखा है। वो गेंद नियंत्रण में है। मैंने वो सब कुछ देखा है जो इस मैच में देखने को मिला है। यदि वो आउट नहीं है तो अब तक लिया गया कोई भी अन्य कैच आउट नहीं होना चाहिए। ये एक अपमान है।"
''That is a disgrace''.
— Test Match Special (@bbctms) July 1, 2023
Glenn McGrath is absolutely furious with the third umpire after Ben Duckett was given not out. #BBCCricket #Ashes pic.twitter.com/849zrYutUk
मैक्ग्रा के अलावा रिकी पोंटिंग भी थर्ड अंपायर के इस फैसले पर सवाल उठाते दिखे। वहीं, स्टार्क के इस कैच पर मेरिलबोर्न क्रिकेट क्लब (एमसीसी) का बयान भी सामने आ गया है। एमसीसी ने इस मामले पर अपना रुख स्पष्ट करते हुए कहा, "घटना के संबंध में, कानून 33.3 स्पष्ट रूप से कहता है कि कैच तभी पूरा होता है जब क्षेत्ररक्षक का गेंद और अपनी गतिविधि पर पूरा नियंत्रण होता है। गेंद उससे पहले ज़मीन को नहीं छू सकती। इस विशेष घटना में, मिचेल स्टार्क अभी भी स्लाइड कर रहे थे क्योंकि गेंद जमीन से छू रही थी, इसलिए वो अपने मूवमेंट पर नियंत्रण में नहीं थे।"