IND vs AUS : भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने की बेहद ही धीमी बल्लेबाजी, महान ग्लैन मैक्ग्रा ने उठाए सवाल
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे एडिलेड टेस्ट मैच में दोनों टीमों के बल्लेबाजों को तेजी से रन बनाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम 244 रनों पर सिमट गई
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे एडिलेड टेस्ट मैच में दोनों टीमों के बल्लेबाजों को तेजी से रन बनाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम 244 रनों पर सिमट गई और इसके बाद बल्लेबाजी करने आई ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भी अपने सात विकेट जल्दी गंवा दिए।
ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान उनके बल्लेबाजों ने काफी धीमी गति से रन बनाए और पूरी पारी के दौरान उनका रन-रेट सिर्फ 2 रन प्रति ओवर के आस-पास रहा। ऑस्ट्रेलियाई टीम की धीमी बल्लेबाजी को लेकर महान ग्लैन मैकग्राथ ने सवाल उठाए हैं।
Trending
मैकग्राथ इस समय भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही टेस्ट सीरीज के दौरान कमेंटेटर की भूमिका निभा रहे हैं। एडिलेड में चल रहे डे-नाइट टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम ने शुरूआती। 48 ओवर में मात्र 92 रन बनाए थे, जिसका मतलब ये था कि उन्होंने 2 रन प्रति ओवर से कम रन की दर से रन बनाए थे।
मैकग्रा ने कमेंट्री के दौरान कहा, “ये आज एक चिंता का विषय रहा। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने काफी धीमी बल्लेबाजी की और बल्लेबाज शैल में नजर आए। बल्लेबाजा खराब गेंदों का इंतजार कर रहे थे और एक-एक रन पर निर्भर थे। अगर बल्लेबाज थोड़ा आक्रामक रवैय्या अपनाते तो भारतीय गेंदबाजों पर दबाव बनाया जा सकता था।”