ग्लेन फिलिप्स ने पहली बार 5 विकेट लेकर बनाया अनोखा रिकॉर्ड,ऐसा करने वाले न्यूजीलैंड के पहले खिलाड़ी बने
न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स (Glenn Phillips) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वेलिंग्टन में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में अपनी शानदार गेंदबाजी से इतिहास रच दिया। फिलिप्स ने 45 रन देकर 5 विकेट लिए औऱ उस्मान...
न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स (Glenn Phillips) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वेलिंग्टन में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में अपनी शानदार गेंदबाजी से इतिहास रच दिया। फिलिप्स ने 45 रन देकर 5 विकेट लिए औऱ उस्मान ख्वाजा,कैमरून ग्रीन, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श और एलेक्स कैरी को अपना शिकार बनाया। यह पहली बार है जब उन्होंने अपने करियर में पारी में 5 विकेट चटकाए हैं।
फिलिप्स न्यूजीलैंड के पहले खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने एक टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में पारी में 5 विकेट लिए हैं औऱ 70 या उससे ज्यादा रन की पारी खेली है। फिलिप्स ने पहली पारी में तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 70 गेंदों में 71 रन की पारी खेली थी।
Trending
Glenn Phillips becomes the first New Zealander to score 70+ and take a five-wicket haul against Australia in a Test match.#NZvAUS
— Nic Savage (@nic_savage1) March 2, 2024
16 साल बाद ऐसा हुआ है जब न्यूजीलैंड के किसी स्पिनर ने अपनी सरजमीं पर टेस्ट में पारी में 5 विकेट लिए हैं। इससे पहले जीतन पटेल ने यह कारनामा किया था। उन्होंने 2008 में वेस्टइंडीज के खिलाफ नेपियर में हुए टेस्ट में 110 रन देकर 5 विकेट लिए थे।
Glenn Phillips is the first NZ spinner to take a 5w haul in a HOME Test since Jeetan Patel (5-110) v West Indies at Napier in 2008.
— Richard V Isaacs (@RVICricketStats) March 2, 2024
Since then, EIGHT visiting spinners have taken a 5w haul in New Zealand#NZvAus #Phillips
Also Read: Live Score
फिलिप्स की शानदार गेंदबाजी के आगे ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी में सिर्फ 164 रनों पर ऑलआउट हो गई। पहली पारी में मिली 204 रन की बढ़त के चलते ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के सामने 369 रन का लक्ष्य रखा है।