Advertisement

ग्लेन फिलिप्स ने पहली बार 5 विकेट लेकर बनाया अनोखा रिकॉर्ड,ऐसा करने वाले न्यूजीलैंड के पहले खिलाड़ी बने

न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स (Glenn Phillips) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वेलिंग्टन में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में अपनी शानदार गेंदबाजी से इतिहास रच दिया। फिलिप्स ने 45 रन देकर 5 विकेट लिए औऱ उस्मान...

Advertisement
ग्लेन फिलिप्स ने पहली बार 5 विकेट लेकर बनाया अनोखा रिकॉर्ड,ऐसा करने वाले न्यूजीलैंड के पहले खिलाड़ी
ग्लेन फिलिप्स ने पहली बार 5 विकेट लेकर बनाया अनोखा रिकॉर्ड,ऐसा करने वाले न्यूजीलैंड के पहले खिलाड़ी (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 02, 2024 • 08:31 AM

न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स (Glenn Phillips) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वेलिंग्टन में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में अपनी शानदार गेंदबाजी से इतिहास रच दिया। फिलिप्स ने 45 रन देकर 5 विकेट लिए औऱ उस्मान ख्वाजा,कैमरून ग्रीन, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श और एलेक्स कैरी को अपना शिकार बनाया। यह पहली बार है जब उन्होंने अपने करियर में पारी में 5 विकेट चटकाए हैं। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 02, 2024 • 08:31 AM

फिलिप्स न्यूजीलैंड के पहले खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने एक टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में पारी में 5 विकेट लिए हैं औऱ 70 या उससे ज्यादा रन की पारी खेली है। फिलिप्स ने पहली पारी में तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 70 गेंदों में 71 रन की पारी खेली थी। 

Trending

16 साल बाद ऐसा हुआ है जब न्यूजीलैंड के किसी स्पिनर ने अपनी सरजमीं पर टेस्ट में पारी में 5 विकेट लिए हैं। इससे पहले जीतन पटेल ने यह कारनामा किया था। उन्होंने 2008 में वेस्टइंडीज के खिलाफ नेपियर में हुए टेस्ट में 110 रन देकर 5 विकेट लिए थे। 

Also Read: Live Score

फिलिप्स की शानदार गेंदबाजी के आगे ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी में सिर्फ 164 रनों पर ऑलआउट हो गई। पहली पारी में मिली 204 रन की बढ़त के चलते ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के सामने 369 रन का लक्ष्य रखा है। 
 

Advertisement

Advertisement