कामिंडू मेंडिस की 114 रनों की शतकीय पारी की बदौलत श्रीलंका की टीम गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन 305 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। श्रीलंका के टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था लेकिन अगर मेंडिस का शतक ना आता तो उनका ये फैसला बिल्कुल गलत साबित होता।
इस टेस्ट के पहले दिन न्यूज़ीलैंड के ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स भी छाए रहे। ग्लेन फिलिप्स न्यूजीलैंड टीम के लिए सिर्फ़ बल्लेबाज़ ही नहीं बल्कि बेहतरीन फील्डरों में से एक होने के साथ-साथ एक उपयोगी गेंदबाज़ भी हैं। कई बार उन्होंने गेंद से अपनी उपयोगिता साबित की है और इस मैच के पहले दिन भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया। फिलिप्स ने श्रीलंका के धनंजय डी सिल्वा को चौंकाते हुए आर अश्विन स्टाइल की ऑफ़-ब्रेक डाली और उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया।
फिलिप्स ने ये शानदार गेंद उस समय डाली जब धनंजय 11 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। फिलिप्स ने एक बेहतरीन ऑफ़-ब्रेक डाली, जो ऑफ़ के बाहर पिच हुई और तेज़ी से वापस स्टंप्स में जा घुसी। डि सिल्वा ने गेंद को शरीर से दूर खेला और गेंद उनके बल्ले और पैड के बीच में से होती हुई स्टंप्स में जा घुसी। ये अश्विन की ट्रेडमार्क डिलीवरी थी और उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में कई बार ऐसी गेंद पर बल्लेबाजों को बोल्ड किया है।
AN ABSOLUTE PEACH FROM GLENN PHILLIPS...!!! pic.twitter.com/n0tdYBX9mY
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 18, 2024