WATCH: ग्लेन फिलिप्स ने ऐसे घुमाई गेंद, उड़ गई धनंजय डी सिल्वा की गिल्लियां
श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के पहले दिन ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स ने गेंद से कमाल दिखाते हुए 2 विकेट चटकाए। इस दौरान उन्होंने एक कमाल की गेंद डालते हुए धनंजय डी सिल्वा को बोल्ड कर दिया।
कामिंडू मेंडिस की 114 रनों की शतकीय पारी की बदौलत श्रीलंका की टीम गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन 305 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। श्रीलंका के टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था लेकिन अगर मेंडिस का शतक ना आता तो उनका ये फैसला बिल्कुल गलत साबित होता।
इस टेस्ट के पहले दिन न्यूज़ीलैंड के ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स भी छाए रहे। ग्लेन फिलिप्स न्यूजीलैंड टीम के लिए सिर्फ़ बल्लेबाज़ ही नहीं बल्कि बेहतरीन फील्डरों में से एक होने के साथ-साथ एक उपयोगी गेंदबाज़ भी हैं। कई बार उन्होंने गेंद से अपनी उपयोगिता साबित की है और इस मैच के पहले दिन भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया। फिलिप्स ने श्रीलंका के धनंजय डी सिल्वा को चौंकाते हुए आर अश्विन स्टाइल की ऑफ़-ब्रेक डाली और उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया।
Trending
फिलिप्स ने ये शानदार गेंद उस समय डाली जब धनंजय 11 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। फिलिप्स ने एक बेहतरीन ऑफ़-ब्रेक डाली, जो ऑफ़ के बाहर पिच हुई और तेज़ी से वापस स्टंप्स में जा घुसी। डि सिल्वा ने गेंद को शरीर से दूर खेला और गेंद उनके बल्ले और पैड के बीच में से होती हुई स्टंप्स में जा घुसी। ये अश्विन की ट्रेडमार्क डिलीवरी थी और उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में कई बार ऐसी गेंद पर बल्लेबाजों को बोल्ड किया है।
AN ABSOLUTE PEACH FROM GLENN PHILLIPS...!!! pic.twitter.com/n0tdYBX9mY
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 18, 2024
Also Read: Funding To Save Test Cricket
इस मैच की बात करें तो श्रीलंका के पहली पारी में 305 रनों के जवाब में कीवी टीम ने भी पहली पारी में अच्छी शुरुआत की है। ताज़ा समाचार लिखे जाने तक न्यूजीलैंड ने एक विकेट खोकर 112 रन बना लिए हैं। केन विलियमसन (30) और टॉम लाथम (57) रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। ऐसे में अगर श्रीलंका को इस मैच में अपनी पकड़ मजबूत करनी है तो उन्हें हर हालत में इन दो बल्लेबाजों को आउट करना होगा।