ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन न्यूज़ीलैंड के हरफनमौला खिलाड़ी ग्लेन फिलिप्स ने एक ऐसा कैच पकड़ा जिसे आप एक बार नहीं बल्कि हज़ार बार देखना चाहेंगे। ऑस्ट्रेलिया के भरोसेमंद बल्लेबाज़ मार्नस लाबुशेन अपने शतक की ओर बढ़ते हुए 90 के स्कोर पर बल्लेबाज़ी कर रहे थे लेकिन टिम साउदी की गेंद पर वो गल्ली की तरफ हवा में शॉट खेल बैठे और उनकी किस्मत इतनी खराब थी कि गल्ली में फिलिप्स खड़े थे।
लाबुशेन के बल्ले से शॉट लगकर गेंद काफी तेज़ी से जा रही थी लेकिन फिलिप्स ने अपनी दाईं ओर सुपरमैन स्टाइल में डाइव लगाते हुए एक हाथ से चमत्कारिक कैच पकड़ लिया। फिलिप्स का ये कैच इतना गज़ब का था कि ना सिर्फ लाबुशेन बल्कि उनके साथियों को भी यकीन नहीं हुआ। ये भी कहना गलत नहीं होगा कि अगर फिलिप्स की जगह कोई और खिलाड़ी होता तो शायद ये कैच ना पकड़ा जाता।
जैसे ही फिलिप्स ने ये कैच पकड़ा उनका सेलिब्रेशन सारी कहानी बयां करने के लिए काफी था। इस बवाल कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसे आप नीचे देख सकते हैं।
Goshh!! Glenn Phillips is literally flying and picking a catch #INDvENG #INDvsENG #INDvsENGTest #ENGvsIND #NZvAUS #CricketTwitterpic.twitter.com/m2l1DxCAsX
— TCTV Cricket (@tctv1offl) March 9, 2024