6 गेंदों पर 14 रन, देखें इंग्लैंड को कुचलने के बाद अपने अगले मैचों के लिए कैसे तैयार हो रहे हैं न्यूजीलैंड के खिलाड़ी
Glenn Phillips vs Mitchell Santner: ग्लेन फिलिप्स और मिचेल सेंटनर के बीच एक चैलेंज हुआ जिसका वीडियो आईसीसी ने खुद शेयर किया है।
Glenn Phillips vs Mitchell Santner: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand Cricket Team) ने इंग्लैंड को 9 विकेट से धूल चटाकर अपने वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) के सफर की शुरुआत की है। अब कीवी टीम का अगला मुकाबला आज यानी सोमवार (9 अक्टूबर) को नीदरलैंड्स के खिलाफ हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाला है। इससे पहले कीवी खेमे से एक खास वीडियो सामने आया है जिसमें न्यूजीलैंड के खिलाड़ी आपस में चैलेंज करके खुद को तैयार करते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो ग्लेन फिलिप्स और मिचेल सेंटनर से जुड़ा है।
जी हां, यह चैलेंज ग्लेन फिलिप्स और मिचेल सेंटनर के बीच ही हुआ लेकिन यहां गेंदबाजी ग्लेन फिलिप्स और बल्लेबाजी मिचेल सेंटनर ने की। आईसीसी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से यह वीडियो शेयर किया है जिसमें देखा जा सकता है कि ग्लेन फिलिप्स और सेंटनर के बीच 6 गेंदों पर 14 रन बनाने का चैलेंज लगता है। सेंटनर फिलिप्स की पहली ही गेंद पर एक जोरदार शॉट लगाकर अपने खाते में छह रन जोड़ लेते हैं, लेकिन इसके बाद फिलिप्स की गेंदबाज़ी के सामने वह बीच हुए 5 गेंदों पर 8 रन नहीं बना पाते।
Trending
आपको बता दें कि कीवी टीम का यह अभ्यास बिना किसी कारण के नहीं हो रहा है। इस वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड की टीम फिलिप्स को एक अतिरिक्त गेंदबाज के तौर पर भी इस्तेमाल करना चाहती है, ऐसे में जब न्यूजीलैंड का मैच किसी स्पिन फ्रेंडली ट्रैक पर होगा तब उन्हें फिलिप्स की गेंदबाजी का फायदा मिल सकता है। वहीं मिचेल सेंटनर अपनी बैटिंग को और मजबूती देने की कोशिश कर रहे हैं।
Also Read: Live Score
ऐसे में न्यूजीलैंड की टीम को कोई भी हल्के में नहीं लेना चाहेगा। आपको बता दें कि अपने वर्ल्ड कप 2023 के पहले मैच में कीवी टीम ने एक मजबूत दावेदार टीम यानी इंग्लैंड को 9 विकेट से हराया है जिससे यह साफ हो गया है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच जीतना किसी भी दूसरी टीम के लिए आसान नहीं होगा। यह भी बता दें कि न्यूजीलैंड भारत के खिलाफ 22 अक्टूबर को मुकाबला खेलने वाला है जिसका सभी क्रिकेट फैंस को बेसब्री से इंतजार है।