Cricket Image for VIDEO: मैदान में घुस आया हेलीकॉप्टर, लाइव मैच 17 मिनट तक रूका (Image Source: Google)
अक्सर हमें क्रिकेट के मैदान से कई हैरान करने वाली खबरें देखने और सुनने को मिलती हैं लेकिन अब एक ऐसी घटना सामने आई है जो शायद आपने पहले कभी ना सुनी होगी और ना ही देखी होगी।
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें ये देखा जा सकता है कि एक लाइव मैच के दौरान मैदान में हेलीकॉप्टर घुस आता है और इस मैच को रोक देना पड़ता है। हालांकि, हेलीकॉप्टर की मैदान में एंट्री से पहले खिलाड़ी और अंपायर्स को मैदान से बाहर भेज दिया जाता है।
ये घटना इंग्लैंड में काउंट क्रिकेट के एक मैच के दौरान घटित हुई और ये मुकाबला ग्लुस्टर्शायर और डरहम के बीच खेला जा रहा था। अभी मैच की पांच ही गेंदें हुई थी कि लाइव मैच में हेलीकॉप्टर की एंट्री हो गई और मैच को लगभग 17 मिनट तक रोकना पड़ा।