Advertisement

Ranji Trophy: गोवा ने असम को 175 रन पर समेटा, लक्ष्य गर्ग ने झटके 5 विकेट

गुवाहाटी, 22 दिसम्बर (CRICKETNMORE)| लक्ष्य गर्ग (73/5) के शानदार गेंदबाजी की बदौलत गोवा ने यहां खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-सी मैच के पहले दिन शनिवार को असम को उसकी पहली पारी में 175 रन पर आलआउट कर दिया।

Advertisement
ranji-trophy
ranji-trophy (© BCCI)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 22, 2018 • 11:23 PM

गुवाहाटी, 22 दिसम्बर (CRICKETNMORE)| लक्ष्य गर्ग (73/5) के शानदार गेंदबाजी की बदौलत गोवा ने यहां खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-सी मैच के पहले दिन शनिवार को असम को उसकी पहली पारी में 175 रन पर आलआउट कर दिया। असम के लिए बिप्लब साइकिया ने 41 और स्वरूपम पुरकायष्ठा ने 31 रन बनाए। गोवा की ओर से गर्ग के अलावा कृष्ण दास और फेलिक्स एलिमाओ ने दो-दो जबकि अमित वर्मा को एक विकेट मिला। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 22, 2018 • 11:23 PM

गोवा ने इसके जवाब में अपनी पहली पारी में तीन विकेट पर 66 रन बना लिए हैं और अभी मेजबान असम के स्कोर से 109 रन पीछे है जबकि उसके सात विकेट शेष हैं। सुमिरन एमोंकर 19 और स्नेहल सुहास कौथांकर आठ रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। असम की ओर से अरुप दास ने तीन विकेट लिए हैं। 

Trending

इसी ग्रुप के दूसरे मैच में सर्विस ने मेजबान झारखंड को उसकी पहली पारी में 193 रन पर ऑलआउट कर दिया। रांची में खेले जा रहे इस मैच में झारखंड के लिए कप्तान इशान किशन ने 68, कुमार देवब्रत ने 48 और सौरभ तिवारी ने 38 रन बनाए। 

सर्विस की ओर से अरुण बामल ने चार, दिवेश पठानिया और रौशन राज ने दो-दो जबकि सच्चीदानंद पांडे ने एक-एक विकेट लिए। 

सर्विस ने इसके जवाब में दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी पहली पारी में दो विकेट पर 48 रन बना लिए हैं और वह अभी झारखंड के स्कोर से 145 रन पीछे हैं। अंशुल गुप्ता पांच और रवि चौहान 11 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। 

ग्रुप-सी के तीसरे मैच में मेजबान राजस्थान ने हरियाणा को उसकी पहली पारी में 118 रन पर ढेर कर दिया। हरियाणा की ओर से कप्तान हर्षल पटेल ने नाबाद 53 रन बनाए। वहीं, राजस्थान की ओर से अनिकेत चौधरी ने पांच, खलील अहमद ने तीन और टीएम उल हक ने दो विकेट हासिल किए। 

सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच राजस्थान ने इसके जवाब में दिन का खेल समाप्त होने तक दो विकेट पर 171 रन बना लिए हैं और उसने अब तक 53 रन की बढ़त भी हासिल कर ली है।

चौथे मैच में मेजबान उत्तर प्रदेश ने त्रिपुरा के खिलाफ लखनऊ में खेले जा रहे इस मैच में प्रियम गर्ग के नाबाद 113 और कप्तान अक्षदीप नाथ के 106 रनों की मदद से दिन का खेल समाप्त होने तक चार विकेट पर 257 रन का मजबूत स्कोर बना लिया। 

नाथ ने 212 गेंदों का सामना किया है जिसमें उन्होंने 12 चौके और दो छक्के जबकि गर्ग ने 235 गेंदों में अब तक 12 चौके और एक छक्का लगाया है। रिंकू सिंह 18 रन पर नाबाद हैं। 

त्रिपुर के लिए सौरभ दास और राणा दत्त ने अब तक दो-दो विकेट लिए हैं।
 

Advertisement

Advertisement