Advertisement

LSG की हार के बाद मैदान में दिखे गोयनका, लेकिन पोस्ट-मैच सेरेमनी से रहे दूर, टीम अधिकारी ने बताई असली वजह

IPL 2025 के 13वें मुकाबले में LSG को 8 विकेट से हार झेलनी पड़ी, जिसके बाद टीम के किसी भी अधिकारी ने पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में हिस्सा नहीं लिया। इससे टीम मैनेजमेंट की नाखुशी और खेल भावना को लेकर सवाल

Advertisement
LSG की हार के बाद मैदान में दिखे गोयनका, लेकिन पोस्ट-मैच सेरेमनी से रहे दूर, टीम अधिकारी ने बताई असल
LSG की हार के बाद मैदान में दिखे गोयनका, लेकिन पोस्ट-मैच सेरेमनी से रहे दूर, टीम अधिकारी ने बताई असल (Image Source: Google)
Ankit Rana
By Ankit Rana
Apr 02, 2025 • 06:20 PM

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को आईपीएल 2025 के 13वें मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। लेकिन इस हार के बाद एक और चर्चा तेज हो गई—LSG के अधिकारी पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में नजर नहीं आए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, होम ग्राउंड इकाना स्टेडियम में फ्रेंचाइजी के एक प्रमोटर को इस सेरेमनी में मौजूद रहना था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इससे टीम मैनेजमेंट की नाखुशी और खेल भावना को लेकर सवाल उठने लगे हैं।

Ankit Rana
By Ankit Rana
April 02, 2025 • 06:20 PM

लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में LSG ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 171/7 का स्कोर खड़ा किया। निकोलस पूरन (44), आयुष बदोनी (41), एडेन मार्करम (28) और अब्दुल समद (27) ने अहम योगदान दिया, लेकिन टीम बड़ा स्कोर नहीं बना पाई। पंजाब किंग्स ने यह लक्ष्य महज 16.2 ओवर में 8 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया। प्रभसिमरन सिंह (69), श्रेयस अय्यर (52*) और नेहल वढेरा (43*) की बेहतरीन पारियों ने PBKS को आसान जीत दिलाई।

Also Read

मैच खत्म होने के बाद जब पोस्ट-मैच सेरेमनी होनी थी, तब LSG मैनेजमेंट का कोई भी सदस्य वहां मौजूद नहीं था। MyKhel की रिपोर्ट्स के मुताबिक, लखनऊ टीम के एक प्रमोटर को होस्ट के तौर पर सेरेमनी में रहना था, लेकिन उन्होंने हिस्सा नहीं लिया। हालांकि, मैच के बाद कुछ LSG सदस्य मैदान पर जरूर नजर आए।

LSG की इस हरकत पर सवाल उठने लगे हैं। पिछले सीजन में टीम के मालिक संजीव गोयनका ने KL राहुल को पब्लिकली फटकार लगाई थी, और अब इस बार पोस्ट-मैच सेरेमनी से दूरी बनाकर टीम ने एक नया विवाद खड़ा कर दिया है। कुछ लोगों का मानना है कि टीम को अपनी हार को स्वीकारने और खेल भावना का परिचय देने की जरूरत है।

हालांकि, LSG ने इन दावों को नकारते हुए कहा कि पोस्ट-मैच सेरेमनी में उनकी मौजूदगी अनिवार्य नहीं थी। एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि संजीव गोयनका आमतौर पर पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन में नहीं जाते। जबकि रिपोर्ट में आगे यह कहा गया कि शुरुआत में गोयनका का नाम गेस्ट लिस्ट में था, लेकिन बाद में उसे हटा दिया गया। सवाल ये भी उठ रहे हैं कि अगर गोयनका नहीं आ सकते थे, तो फ्रेंचाइजी के किसी और अधिकारी को वहां भेजा जाना चाहिए था।

Advertisement

Advertisement