Advertisement

ENG vs NZ: टेस्ट के दूसरे दिन न्यूजीलैंड की अच्छी शुरूआत, लंच तक 1 विकेट खोकर बनाए 43 रन

न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड के खिलाफ यहां एजबस्टन में खेले जा रहे दूसरे और सीरीज के अंतिम टेस्ट मैच के दूसरे दिन लंच तक पहली पारी में एक विकेट पर 43 रन बनाए और वह इंग्लैंड के स्कोर से अभी 260

Advertisement
Cricket Image for Good Start To New Zealand Against England On The Second Day Of The Test 43 Runs Fo
Cricket Image for Good Start To New Zealand Against England On The Second Day Of The Test 43 Runs Fo (Image Source: Google)
IANS News
By IANS News
Jun 11, 2021 • 06:31 PM

न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड के खिलाफ यहां एजबस्टन में खेले जा रहे दूसरे और सीरीज के अंतिम टेस्ट मैच के दूसरे दिन लंच तक पहली पारी में एक विकेट पर 43 रन बनाए और वह इंग्लैंड के स्कोर से अभी 260 रन पीछे चल रहा है।

IANS News
By IANS News
June 11, 2021 • 06:31 PM

इंग्लैंड ने सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्‍स के 81 और डेनियल लॉरेंस नाबाद 81 के अर्धशतकों की बदौलत पहली पारी में 303 रन बनाए। न्यूजीलैंड की ओर से लंच ब्रेक तक डेवोन कॉनवे 45 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 27 रन और विल यंग 23 गेंदों पर एक चौके के सहारे छह रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। इंग्लैंड की तरफ से स्टुअर्ट ब्रॉड को अबतक एक विकेट मिला है।

Trending

इंग्लैंड को पहली पारी में समेटने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही और उसने कप्तान टॉम लाथम (6) का विकेट जल्द ही गंवा दिया। इससे पहले, इंग्लैंड ने आज सात विकेट पर 258 रन से आगे खेलना शुरू किया और लॉरेंस ने 67 और मार्क वुड ने 16 रन से आगे अपनी पारी बढ़ाई। लॉरेंस और वुड ने सधी हुई पारियां खेल आठवें विकेट के लिए 66 रनों की साझेदारी की। हालांकि, हेनरी ने वुड को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। वुड ने 80 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 41 रन बनाए।

वुड के आउट होने के तुरंत बाद नए बल्लेबाज के रूप में उतरे स्टुअर्ट ब्रॉड खाता खोले बिना पवेलियन लौटे जबकि जेम्स एंडरसन 16 गेंदों पर एक चौके की मदद से चार रन बनाकर आखिरी बल्लेबाज के रूप में आउट हुए। न्यूजीलैंड की ओर से ट्रेंट बोल्ट ने चार विकेट, मैट हेनरी ने तीन विकेट, एजाज पटेल ने दो विकेट और नील वेगनर ने एक विकेट लिया।

Advertisement

Advertisement