नई दिल्ली, 29 मई (CRICKETNMORE)| केंद्रीय खेल मंत्री विजय गोयल ने सोमवार को भारत तथा पाकिस्तान की क्रिकेट टीमों के बीच किसी भी सीरीज की सम्भावना को नकार दिया। गोयल के मुताबिक पाकिस्तान जब तक आतंकवादियों को मदद पहुंचाना बंद नहीं करेगा, तब तक इसकी कोई सम्भावना नहीं है। खेल मंत्री का यह बयान सोमवार सुबह ही आ गया था लेकिन बावजूद इसके भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के शीर्ष अधिकारियों ने दोपहर में दुबई में आपसी क्रिकेट रिश्तों की बहाली की सम्भावनाओं को लेकर बैठक की।
बीसीसीआई का कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी ने एक बयान जारी कर कहा है कि यह बैठक सोहार्दपूर्ण रही। बयान में कहा गया है, "बीसीसीआई और पीसीबी के प्रतिनिधि दुबई में मिले और अपनी-अपनी बात रखी। यह बैठक काफी अच्छी रही"
वहीं, दूसरी तरफ खेल मंत्री ने साफ कर दिया है कि जब तक पाकिस्तान सीमा पार आतंकवाद को बढ़ावा देना बंद नहीं कर देता, तब तक भारत सरकार द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज को फिर से शुरू करने की अनुमति नहीं देगी।