graeme swann Made Statement about england team, World's bestest team will made by defeating India (Graeme Swann (Image Source: Google))
इंग्लैंड के पूर्व ऑफ स्पिनर ग्रैम स्वैन ने अपनी टीम से कहा है कि ऑस्ट्रेलिया अब विश्व की सर्वश्रेष्ठ टीम नहीं रही और इसलिए उस पर ध्यान देने के बजाए अब इस बात पर ध्यान देने की जरूरत है कि भारत को भारत में कैसे हराया जाए।
इंग्लैंड को भारत के साथ उसके घर में ही चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है जिसकी शुरुआत 5 फरवरी से हो रही है। इसके बाद दोनों टीमें पांच टी-20 और तीन वनडे मैच खेलेंगी।
स्वान ने कहा कि अब भारत को भारत में हराना बड़ी उपलब्धि होगी।