Advertisement

डेविड लॉयड ने बेन स्टोक्स को कहा महान ऑलराउंडर,बताया मैच बदलने वाला खिलाड़ी

नई दिल्ली, 22 जुलाई| इंग्लैंड के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी डेविड लॉयड का मानना है कि बेन स्टोक्स का चरित्र उनकी प्रतिभा का ज्यादा से ज्यादा उपयोग कराने में मददगार साबित हो रहा है। लॉयड ने हालांकि किसी तरह की तुलना

Advertisement
Ben Stokes
Ben Stokes (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 22, 2020 • 09:09 PM

नई दिल्ली, 22 जुलाई| इंग्लैंड के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी डेविड लॉयड का मानना है कि बेन स्टोक्स का चरित्र उनकी प्रतिभा का ज्यादा से ज्यादा उपयोग कराने में मददगार साबित हो रहा है। लॉयड ने हालांकि किसी तरह की तुलना से मना कर दिया और इस बात पर टिप्पणी नहीं की कि स्टोक्स, इयान बॉथम को पार कर चुके हैं या नहीं।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 22, 2020 • 09:09 PM

उनका मानना है कि 28 साल के स्टोक्स टीम के बेहतरीन खिलाड़ी हैं।

Trending

लॉयड ने सोनी टेन पिट शॉप के फेसबुक पेज पर बात करते हुए कहा, "फिलिफ डेफ्रिटियास नए बॉथम थे, डैरेक पिंगल नए बॉथम थे। एंड्रयू फिंल्टॉफ इसमें सही बैठे थे। वह शानदार क्रिकेटर थे। उनका करियर चोटों से प्रभावित रहा। मुझे लगता कि महान ऑलराउंडर मैच को बदलने वाले होते हैं और स्टोक्स इस समय वही कर रहे हैं।"

उन्होंने कहा, "सभी यही बातें कर रहे हैं कि क्या वे बॉथम से बेहतर हैं, लेकिन क्या यह मायने रखता है? मायने यह रखता है कि वह मौचों को बदल रहे हैं और मैचों में अपना दबदबा दिखा रहे हैं। वह बहुत फिट है और हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि मैदान के बाहर उनकी समस्याएं थीं। वह गए उन्हें खत्म किया और एक बेहतर, फिट, ज्यादा समर्पित क्रिकेटर की तरह वापसी की लेकिन सबसे अहम वह एक अच्छे इंसान हैं और अच्छे उदाहरण पेश कर रहे हैं।"

उन्होंने कहा, "वह बेहतरीन रोल मॉडल हैं जिसकी हर खेल को जरूरत है।"

लॉयड ने कहा कि महान क्रिकेटर वो होते हैं जो प्रशंसकों को उनका खेल देखने को मजबूर करे और उन्हें अपनी सीटों से उठा दे।

Advertisement

Advertisement