Advertisement

स्मिथ, वार्नर और मार्श भविष्य में बन सकते हैं ऑस्ट्रेलिया के कप्तान : ग्रैग चैपल

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ग्रेग चैपल ने कहा कि यदि माइकल क्लार्क भविष्य में कप्तानी छोड़ने का

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma February 09, 2015 • 23:39 PM
Greg Chappell
Greg Chappell ()
Advertisement

एडिलेड/नई दिल्ली, 11 दिसंबर (हि.स.) । ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ग्रेग चैपल ने कहा कि यदि माइकल क्लार्क भविष्य में कप्तानी छोड़ने का फैसला लेते हैं तो स्टीवन स्मिथ, डेविड वार्नर और मिशेल मार्श अच्छे विकल्प हो सकते हैं।

लगातार चोटों से जूझ रहे क्लार्क के भविष्य पर अनिश्चितता के बादल मंडरा रहे हैं। भावी कप्तान के तौर पर स्मिथ के नाम की अटकलें लगाई जा रही है लेकिन चैपल का मानना है कि डेविड वार्नर और मिशेल मार्श को अनदेखा नहीं किया जा सकता।

Trending


ऑस्ट्रेलिया के राष्ट्रीय टैलेंट मैनेजर चैपल ने एक समाचार पत्र से कहा कि मुझे लगता है कि स्टीव भावी कप्तान हो सकता है। उन्होंने कहा ,‘‘ मैं डेविड वार्नर का बड़ा प्रशंसक हूं । मेरा मानना है कि वह इस काम को बखूबी अंजाम दे सकता है। मिशेल मार्श भी अच्छा कप्तान साबित होगा । चैपल ने कहा ,‘‘ उसने जूनियर स्तर पर कप्तानी की है लिहाजा उसमें नेतृत्व क्षमता है । समय आने पर जिसे भी मौका मिलेगा, वह अच्छा कप्तान साबित होगा ।’’ उन्होंने यह भी कहा कि शेन वार्न के बाद दूसरे लेग स्पिनर के लिये आलोचकों और क्रिकेट प्रेमियों को संयम बरतना होगा।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS