Advertisement

सुरेश रैना ने कहा, ग्रैग चैपल ने टीम इंडिया को वनडे में लक्ष्य का पीछा कर जीतना सिखाया

भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर सुरेश रैना (Suresh Raina) का कहना है कि जब ग्रैग चैपल (Greg Chappell) टीम के कोच थे तो उन्होंने टीम इंडिया को वनडे में लक्ष्य का पीछा करते हुए जीतना सिखाया था। रैना ने अपनी

Advertisement
Cricket Image for सुरेश रैना ने कहा, ग्रैग चैपल ने टीम इंडिया को वनडे में लक्ष्य का पीछा कर जीतना सि
Cricket Image for सुरेश रैना ने कहा, ग्रैग चैपल ने टीम इंडिया को वनडे में लक्ष्य का पीछा कर जीतना सि (Image Source: Twitter)
IANS News
By IANS News
Jun 11, 2021 • 04:55 PM

भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर सुरेश रैना (Suresh Raina) का कहना है कि जब ग्रैग चैपल (Greg Chappell) टीम के कोच थे तो उन्होंने टीम इंडिया को वनडे में लक्ष्य का पीछा करते हुए जीतना सिखाया था। रैना ने अपनी आने वाली ऑटोबायोग्राफी, 'बिलीव वाट लाइफ एंड क्रिकेट टॉट मी' में लिखा, "मेरे ख्याल से भले ही चैपल का कोचिंग करियर विवादित रहा लेकिन उन्होंने भारत को जीतना और जीतने के महत्व के बारे में सिखाया।"

IANS News
By IANS News
June 11, 2021 • 04:55 PM

उन्होंने कहा, "हम सभी उस वक्त अच्छा खेल रहे थे लेकिन मुझे याद है कि उन्होंने लक्ष्य का पीछा करते हुए बल्लेबाजी लड़खड़ाने के बारे में अवगत कराया।"
रैना उन खिलाड़ियों में शामिल माने जाते हैं जिन पर चैपल भरोसा करते थे। रैना ने चैपल की पहली सीरीज के दौरान श्रीलंका में वनडे में डेब्यू किया था।

Trending

रैना ने अपने करियर में भारत के लिए 226 वनडे मैच खेले और 5615 रन बनाए। उन्होंने इसके साथ ही 36 विकेट भी लिए।

चैपल के नेतृत्व में टीम इंडिया ने सितंबर 2005 से मई 2006 तक राहुल द्रविड़ की कप्तानी में लक्ष्य का पीछा करते हुए 17 वनडे मुकाबले जीते थे।
 

Advertisement

Advertisement