5 छक्के खाने वाले यश दयाल विवाद में फंसे, पोस्ट डिलीट करके मांगी माफी
आईपीएल 2023 में एक ओवर में 5 छक्के खाने वाले यश दयाल एक बार फिर से लाइमलाइट में हैं। यश दयाल ने सोशल मीडिया पर एक ऐसा पोस्ट किया है जिसको लेकर वो विवादों में घिर गए हैं।
आईपीएल 2023 के एक ओवर में 5 छक्के खाने वाले गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज यश दयाल एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। दरअसल, सोमवार (5 जून) को उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक विवादित स्टोरी साझा कर दी जिसको लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया और उनकी इस स्टोरी के चलते कई फैंस उन्हें गालियां भी देने लगे।
हालांकि, बाद में जब उनकी ये पोस्ट काफी वायरल हो गई और उन्हें पता चला कि उनकी इस पोस्ट से विवाद बढ़ रहा है तो उन्होंने तुरंत अपनी गलती सुधारते हुए उस स्टोरी को डिलीट किया और सोशल मीडिया पर अपनी गलती भी स्वीकार की। यश दयाल ने जो स्टोरी शेयर की थी वो दिल्ली के साक्षी हत्याकांड से जुड़ी थी और उसमें लव जिहाद को दर्शाया गया था। बेशक यश ने ये स्टोरी डिलीट कर दी लेकिन कुछ यूजर्स ने उनकी इस स्टोरी का स्क्रीनशॉट ले लिया और इसे वायरल कर दिया।
Trending
वहीं, इस स्टोरी को डिलीट करने के बाद यश दयाल ने माफी मांगते हुए पोस्ट में लिखा, "दोस्तों मैंने जो स्टोरी शेयर की थी उसके लिए माफी मांगता हूं, ये सिर्फ गलती से पोस्ट हो गई थी, कृपया नफरत न फैलाएं। धन्यवाद, मैं प्रत्येक समुदाय और समाज का सम्मान करता हूं।”
Yash Dayal's new Instagram story after deleting that Anti-Muslim story.#YashDayal pic.twitter.com/LrJdOtMFVt
— Md Karim Didar (@MdKarimDidar) June 5, 2023
आपको बता दें कि 25 वर्षीय दयाल बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं और घरेलू क्रिकेट में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हैं। उन्हें पिछले साल आईपीएल की मेगा नीलामी में गुजरात टाइटंस ने 3.2 करोड़ रुपये में खरीदा था। उन्होंने पिछले सीज़न में नौ मैचों में 11 विकेट लिए थे और गुजरात को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी मगर यश के लिए आईपीएल 2023 किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा। उन्होंने इस बीते सीजन में सिर्फ पांच मैच खेले और इस दौरान उन्हें सिर्फ दो विकेट मिले थे।
Also Read: किस्से क्रिकेट के
आईपीएल 2023 में यश दयाल तब सुर्खियों में आए थे जब लीग मैच के दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ रिंकू सिंह ने उन्हें लगातार पांच छक्के मारकर केकेआर को चमत्कारिक जीत दिला दी थी। इस मैच में यश दयाल ने कुल 69 रन लुटाए थे और इस प्रदर्शन के बाद जीटी की मैनेजमेंट ने उन्हें प्लेइंग इलेवन से भी बाहर कर दिया था।