आईपीएल 2023 के एक ओवर में 5 छक्के खाने वाले गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज यश दयाल एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। दरअसल, सोमवार (5 जून) को उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक विवादित स्टोरी साझा कर दी जिसको लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया और उनकी इस स्टोरी के चलते कई फैंस उन्हें गालियां भी देने लगे।
हालांकि, बाद में जब उनकी ये पोस्ट काफी वायरल हो गई और उन्हें पता चला कि उनकी इस पोस्ट से विवाद बढ़ रहा है तो उन्होंने तुरंत अपनी गलती सुधारते हुए उस स्टोरी को डिलीट किया और सोशल मीडिया पर अपनी गलती भी स्वीकार की। यश दयाल ने जो स्टोरी शेयर की थी वो दिल्ली के साक्षी हत्याकांड से जुड़ी थी और उसमें लव जिहाद को दर्शाया गया था। बेशक यश ने ये स्टोरी डिलीट कर दी लेकिन कुछ यूजर्स ने उनकी इस स्टोरी का स्क्रीनशॉट ले लिया और इसे वायरल कर दिया।
वहीं, इस स्टोरी को डिलीट करने के बाद यश दयाल ने माफी मांगते हुए पोस्ट में लिखा, "दोस्तों मैंने जो स्टोरी शेयर की थी उसके लिए माफी मांगता हूं, ये सिर्फ गलती से पोस्ट हो गई थी, कृपया नफरत न फैलाएं। धन्यवाद, मैं प्रत्येक समुदाय और समाज का सम्मान करता हूं।”
Yash Dayal's new Instagram story after deleting that Anti-Muslim story.#YashDayal pic.twitter.com/LrJdOtMFVt
— Md Karim Didar (@MdKarimDidar) June 5, 2023