Advertisement
Advertisement
Advertisement

हार्दिक और धोनी के धुरंधरों की टक्कर से होगा IPL 2023 का आगाज,नरेंद्र मोदी स्टेडियम का रिकॉर्ड और संभावित XI

Gujarat Titans vs Chennai Super Kings Match Preview: मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस और चार बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स के बीच शुक्रवार (31 मार्च) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले मुकाबले के साथ ही...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma March 30, 2023 • 13:30 PM
हार्दिक और धोनी के धुरंधरों की टक्कर से होगा IPL 2023 का आगाज,नरेंद्र मोदी स्टेडियम का रिकॉर्ड और सं
हार्दिक और धोनी के धुरंधरों की टक्कर से होगा IPL 2023 का आगाज,नरेंद्र मोदी स्टेडियम का रिकॉर्ड और सं (Image Source: Google)
Advertisement

Gujarat Titans vs Chennai Super Kings Match Preview: मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस और चार बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स के बीच शुक्रवार (31 मार्च) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले मुकाबले के साथ ही इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन का आगाज हो जाएगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला रात 7.30 बजे से शुरू होगा। गुजरात और चेन्नई के बीच आईपीएल में कुल दो मैच खेले गए हैं, जिसमें दोनों मुकाबले गुजरात ने जीते हैं। 

नरेंद्र मोदी स्टेडियम का रिकॉर्ड

Trending


नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कुल 19 आईपीएल मैच खेले गए हैं, जिसमें 8 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली और 11 बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम जीती है। पहली पारी में टॉप स्कोर 203 रन और दूसरी पारी में उच्चतम स्कोर 191 रन। पहली पारी में औसत स्कोर 159.9 और दूसरी पारी का औसत स्कोर 149.8 रन रहा है।

गुजरात टाइटंस

हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात की टीम ने मिनी ऑक्शन में केन विलियमसन, ओडेन स्मिथ, जोशुआ लिटिल और केएस भरत को खरीदा था। टीम में पहले से ही शुभमन गिल, राशिद खान,डेविड मिलर औऱ राहुल तेवतिया जैसे स्टार खिलाड़ी हैं। हालांकि डेविड मिलर नेशनल ड्यूटी के चलते पहले मुकाबले के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। 

ये भी पढ़ें: गुजरात टाइटंस का पूरा शेड्यूल और टीम

गेंदबाजी में मोहम्मद शमी, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ और यश दयाल, जिन्होंने पिछले साल शानदार प्रदर्शन किया था। इसके अलावा स्पिन गेंदबाजी में जयंत यादव और साईं किशोर का विकल्प है। अफगान के युवा स्पिनर नूर अहमद सप्राइज पैकेज साबित हो सकते हैं। 

चेन्नई सुपर किंग्स

ऑलराउंडर बेन स्टोक्स पर सबकी नजर रहेगी, जिन्हें चेन्नई ने 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा था। स्टोक्स के अलावा रविंद्र जडेजा और मोईन अली जैसे धाकड़ ऑलराउंडर टीम में हैं। हालांकि मुकेश चौधरी की चोट टीम के लिए चिंता का कारण है। पिछले साल डेब्यू करने वाले मुकेश ने शानदार प्रदर्शन किया था। ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे इस सीजन में भी ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं। 

ये भी पढ़ें: चेन्नई सुपर किंग्स का पूरा शेड्यूल औऱ टीम

चेन्नई की टीम पिछले सीजन पॉइंट्स टेबल में नौंवे नंबर पर रही थी। माना जा रहा है कि धोनी का यह आखिरी आईपीएल सीजन हो सकता है, ऐसे में वह चेन्नई को एक और आईपीएल ट्रॉफी जिताना चाहेंगे। 

टीमें (संभावित प्लेइंग XI)

गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा, केन विलियमसन, हार्दिक पांड्या, विजय शंकर, मैथ्यू वेड, राहुल तेवतिया, राशिद खान, शिवम मावी, मोहम्मद शमी, जोशुआ लिटिल

Also Read: IPL के अनसुने किस्से

चेन्नई सुपर किंग्स: डेवन कॉनवे, ऋतुराज गायकवाड़, मोइन अली, शिवम दूबे, अंबाती रायडू, बेन स्टोक्स, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मथीशा पथिराना/मिचेल सैंटनर


Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement