Gudakesh Motie Catch: वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला रविवार, 09 नवंबर को केंसिंग्टन ओवल, बारबाडोस में खेला गया जिसमें मेहमान टीम इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। इंग्लैंड की जीत में फिल साल्ट ने अहम भूमिका निभाई और शतकीय पारी खेली।
वहीं, वेस्टइंडीज को बेशक इस मैच में हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन गुडाकेश मोती ने अपने ऑलराउंड खेल से फैंस का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी। सबसे पहले मोती ने बल्ले से अपनी टीम के लिए 14 गेंदों में 33 रनों की आतिशी पारी खेली और उसके बाद गेंद से एक विकेट लेने के अलावा एक ऐसा करिश्माई कैच पकड़ा जिसे आप एक बार नहीं बल्कि बार-बार देखना चाहेंगे।
ये कैच किसी और का नहीं बल्कि इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर का था जो पहली ही गेंद पर आउट हो गए। रोमारियो शेफर्ड इंग्लिश पारी का सातवां ओवर कर रहे थे और इस ओवर की चौथी गेंद बटलर की पारी की पहली गेंद थी जिस पर उन्होंने थर्ड मैन पर हवाई शॉट खेल दिया। ये गेंद तेज़ी से बाउंड्री के पार जा रही थी लेकिन मोती रास्ते में आ गए और एक हाथ से गेंद को लपक लिया।
Unbelievable Motie!
— Windies Cricket (@windiescricket) November 10, 2024
A blinder of a catch to take tonight's CG United Moment of the Match!#TheRivalry | #WIvENG pic.twitter.com/vOI4YDrD5N