WATCH: गुजरात की फील्डिंग चूक बनी बड़ी गलती, प्रियंश आर्या ने बरपाया कहर
पंजाब के ओपनर प्रियंश आर्या बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में चूके और गेंद हवा में चली गई। आसान कैच लग रहा था, लेकिन मिड-ऑफ पर खड़े अर्शद खान और मिड-ऑन से दौड़ते आए राशिद खान के बीच तालमेल की

आईपीएल 2025 के अहमदाबाद में खेले जा रहे मुकाबले में गुजरात टाइटंस (GT) के लिए एक गलतफहमी भारी पड़ गई। टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला करने वाली गुजरात टीम को दूसरी ही ओवर में बड़ा मौका मिला था, लेकिन अर्शद खान और राशिद खान की गलतफहमी ने पंजाब किंग्स (PBKS) को बड़ा फायदा दिला दिया।
दूसरे ओवर में कगिसो रबाडा की गेंद पर पंजाब के ओपनर प्रियंश आर्या बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में चूके और गेंद हवा में चली गई। आसान कैच लग रहा था, लेकिन मिड-ऑफ पर खड़े अर्शद खान और मिड-ऑन से दौड़ते आए राशिद खान के बीच तालमेल की कमी हो गई। इस गलतफहमी में अर्शद ने कैच लेने का सही समय गंवा दिया और गेंद उनके हाथ से फिसल गई। राशिद इस मौके के गंवाने से काफी नाराज दिखे।
Also Read
गुजरात की यह फील्डिंग चूक पंजाब के लिए किसी वरदान से कम नहीं रही। जीवनदान मिलने के बाद प्रियंश आर्या ने अपने बल्ले से कहर बरपा दिया। उन्होंने 23 गेंदों में 47 रनों की तेज़तर्रार पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 2 छक्के शामिल थे। उनकी इस आतिशी बल्लेबाजी के दम पर पंजाब किंग्स ने पावरप्ले में 73 रन ठोक दिए और मजबूत स्थिति में पहुंच गई।
यह रही VIDEO:
mdash; kuchnahi12312345678 (kuchnahi1269083) March 25, 2025गुजरात के लिए राहत की बात यह रही कि जिन राशिद खान के सामने कैच छूटा था, उन्होंने ही आखिरकार 7वें ओवर में प्रियंश आर्या को चलता किया। 47 रन बनाकर खेल रहे आर्या राशिद की फिरकी में फंस गए और पवेलियन लौट गए।