Gujarat Giants ने WPL 2025 से पहले इस धाकड़ ऑलराउंडर को बनाया नया कप्तान, बेथ मूनी से छिनी गई कप्तान (Image Source: AFP)
गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) ने ऑस्ट्रेलिया की स्टार ऑलराउंडर एश्ले गार्डनर (Ashleigh Gardner) को वुमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2025) के आगामी सीज़न के लिए अपना नया कप्तान बनाया है। गार्डनर को ऑस्ट्रेलिया टीम की उनकी साथी खिलाड़ी बेथ मूनी (Beth Mooney) की जगह फ्रेंचाइजी ने यह जिम्मेदारी सौंपी है। फ्रेंचाइजी ने बुधवार (5 फरवरी) को इसकी आधिकारिक घोषणा की।
गार्डनर दो बार बेलिंडा क्लार्क अवॉर्ड जीत चुकी हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी और 2023 में साउथ अफ्रीका में हुए टी-20 वर्ल्ड कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहीं।
लीग की शुरुआत से ही गार्डनर गुजरात जायंट्स का अहम हिस्सा रही हैं। WPL के पिछले दो सीजन में उन्होंने 324 रन बनाए हैं और 17 विकेट अपने खाते में डाले हैं।