WPL 2023: गार्डनर और वोल्वार्ड्ट ने जड़े अर्धशतक,गुजरात जायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर प्लेऑफ की उम्मीद जिंदा रखी
वुमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2023) के 14वें मैच में गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals Women) को रोमांचक मैच में 11 रन से हरा दिया। इसी के साथ उन्होंने अभी अपनी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों...
वुमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2023) के 14वें मैच में गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals Women) को रोमांचक मैच में 11 रन से हरा दिया। इसी के साथ उन्होंने अभी अपनी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा है। गुजरात पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर पहुंच गई है और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर खिसककर पांचवें नंबर पर।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात जायंट्स ने 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 147 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन लौरा वोल्वार्ड्ट ने बनाये। उन्होंने 45 गेंद में 6 चौके और एक छक्के की मदद से 57 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा एशले गार्डनर ने 33 गेंद में 9 चौको की मदद से 51 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं हरलीन देओल ने भी 31(33) रन का योगदान दिया।
Trending
दिल्ली की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट जेस जोनासेन ने लिए। वहीं मारिजैन काप और अरुंधति रेड्डी ने एक-एक विकेट लिया।
RCB is back to No.5!#WPL23 #RCB #GGvDC #GujaratGiants pic.twitter.com/B0UbfATgf2
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) March 16, 2023
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम 18.4 ओवर में 136 के स्कोर पर ढेर हो गयी। दिल्ली की टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन मारिजैन काप ने बनाये। उन्होंने 29 गेंद में 4 चौके और एक छक्के की मदद से 36 रन की पारी खेली। उनके अलावा अरुंधति रेड्डी ने 25(16) और ऐलिस कैप्सी ने 22(11) रन का योगदान दिया।
Also Read: IPL के अनसुने किस्से
गुजरात की तरफ से सबसे ज्यादा 2-2 विकेट तनुजा कंवर, एशले गार्डनर और किम गार्थ,ने लिए। उनके अलावा स्नेह राणा और हरलीन देओल ने एक-एक विकेट लिए।