कानपुर, 19 मई (CRICKETNMORE): ड्वायन स्मिथ (8-4) की घातक गेंदबाजी और सुरेश रैना (नाबाद 53) की कप्तानी पारी की मदद से गुजरात लायंस टीम ने गुरुवार को ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौवें संस्करण 51वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को छह विकेट से हरा दिया। इसके साथ गुजरात ने प्लेऑफ में स्थान पक्का कर लिया है। दो बार के चैम्पियन कोलकाता नाइट राइर्ड्स ने गुजरात के सामने 125 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे उसने 13.3 ओवरों में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया। कुछ दिन पहले पिता बने रैना ने अपनी कप्तानी पारी में 36 गेंदों का सामना कर सात चौके और एक छक्का लगाया।
कोलकाता द्वारा दिए गए 125 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसने 38 रनों के कुल योग पर ही ड्वायन स्मिथ (0), ब्रेंडन मैक्लम (6) और दिनेश कार्तिक (12) के विकेट गंवा दिए थे।
स्मिथ को अंकित राजपूत ने आउट किया जबकि मैक्लम को सुनील नरेन ने पगबाधा आउट किया। कार्तिक का विकेट मोर्ने मोर्कल ने लिया।