Advertisement
Advertisement
Advertisement

IPL 10: सम्मान की लड़ाई लड़ेंगे गुजरात के शेर और दिल्ली के दिलेर

कानपुर, 9 मई (CRICKETNMORE)| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण में प्ले ऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकीं दिल्ली डेयरडेविल्स और गुजरात लायंस की टीमें बुधवार को एक-दूसरे के मुकाबले में उतरेंगी। दोनों टीमें यहां ग्रीन पार्क स्टेडियम

Advertisement
 Gujarat Lions vs Delhi Daredevils Match Preview
Gujarat Lions vs Delhi Daredevils Match Preview ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 09, 2017 • 07:19 PM

कानपुर, 9 मई (CRICKETNMORE)| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण में प्ले ऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकीं दिल्ली डेयरडेविल्स और गुजरात लायंस की टीमें बुधवार को एक-दूसरे के मुकाबले में उतरेंगी। दोनों टीमें यहां ग्रीन पार्क स्टेडियम में आमने-सामने होंगी।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 09, 2017 • 07:19 PM

अंकतालिका में सातवें स्थान पर चल रही दिल्ली की प्लेऑफ की उम्मीदों को उस समय बड़ा झटका लगा जब सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस को मात दी। सनराइजर्स की इस जीत के बाद अब दिल्ली अगर अपने बाकी के बचे तीनों मैच भी जीत जाती है, तो भी वह प्ले ऑफ में नहीं पहुंच पाएगी।

Trending

इस संस्करण में दिल्ली के प्रदर्शन में निरंतरता की कमी देखी गई। अपने घर में सनराइजर्स और गुजरात लायंस के खिलाफ शानदार जीत दर्ज करने के बाद दिल्ली ने प्ले ऑफ में जाने की उम्मीदें जगाई थीं।   PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

लेकिन, इसके बाद मुंबई के खिलाफ बल्लेबाजों के बुरे प्रदर्शन के बाद उसकी प्ले ऑफ की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा था। मुंबई द्वारा रखे गए 213 रनों के लक्ष्य के सामने दिल्ली की टीम 66 रनों पर ही ढेर हो गई थी। कुल मिलाकर दिल्ली ने अब तक चार मैच जीते हैं और सात में उसे हार मिली है।

दोनों टीमों के बीच हुए पिछले मैच में दिल्ली ने गुजरात को अपने घर में बुरी तरह से हराया था और उसके द्वारा रखे गए 209 रनों के लक्ष्य को 15 गेंद शेष रहते हुए हासिल कर लिया था। इस मैच में युवा बल्लेबाजों ऋषभ पंत और संजू सैमसन ने बेहतरीन तूफानी पारियां खेली थीं। 

बल्लेबाजी में दिल्ली पंत पर काफी हद तक निर्भर करेगी। दिल्ली की बल्लेबाजी पूरे सत्र में एक-दो मौकों को छोड़ कर खराब ही रही है लेकिन पंत ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। 

दिल्ली की गेंदबाजी कागज पर मजूबत दिखती है लेकिन मैदान पर गेंदबाज एकजुट प्रदर्शन करने में असफल रहे हैं। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

वहीं, गुजरात का प्रदर्शन भी दिल्ली से थोड़ा ही बेहतर रहा है। वह अंकतालिका में छठे स्थान पर है। ब्रेंडन मैक्कलम के जाने से उसकी बल्लेबाजी पर असर पड़ा है। मैक्कलम और कप्तान सुरेश रैना के अलावा गुजरात का कोई और बल्लेबाज निरंतर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका। 

किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ हुए पिछले मैच में जरूर ड्वायन स्मिथ और ईशान किशन ने टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। 

गुजरात की सबसे बड़ी कमजोरी उसकी गेंदबाजी है जो पूरे सत्र में असफल रही है। 

टीमें :

दिल्ली डेयरडेविल्स: जहीर खान, मोहम्मद शमी, शहबाज नदीम, जयंत यादव, अमित मिश्रा, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, करुण नायर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सी.वी. मिलिंद, खलील अहमद, प्रत्यूष सिंह, मुरुगन अश्विन, आदित्य तारे, शशांक सिंह, अंकित बावने, नवदीप सेनी, कोरी एंडरसन, पैट कमिंस, कार्लोस ब्रैथवेट, मार्लोन सैमुअल्स।

गुजरात लायंस: सुरेश रैना (कप्तान), दिनेश कार्तिक, ड्वायन स्मिथ, आकाशदीप नाथ, शुभम अग्रवाल, बासिल थंपी, चिराग सूरी, जेम्स फॉल्कनर, एरॉन फिंच, मनप्रीत गोनी, ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, शादाब जकाती, धवल कुलकर्णी, प्रवीण कुमार, मुनाफ पटेल, प्रथम सिंह, प्रदीप सांगवान, जयदेव शाह, शैली शौर्य, तेजस बारोका और इरफान पठान।

Advertisement

TAGS
Advertisement