गुजरात टाइटंस के ओपनिंग बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने रविवार (9 अप्रैल) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें मुकाबले में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। गिल ने 31 गेंदों का सामना करते हुए 39 रन बनाए, जिसमें उन्होंने पांच चौके जड़े। इस पारी के दौरान गिल ने आईपीएल में अपने 2000 रन भी पूरे कर लिए।
गिल आईपीएल के इतिहास में सबसे कम उम्र में 2000 रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। गिल 23 साल 214 की उम्र में इस आंकड़े तक पहुंचे हैं। गिल ने संजू सैमसन का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 24 साल 140 दिन की उम्र में यह कारनामा किया था। ऋषभ पंत (23 साल 27 दिन) इस लिस्ट में पहले स्थान पर हैं।
पारियों के हिसाब से गिल सबसे तेज 2000 आईपीएल रन के मामले में संयुक्त रूप से आठवें नंबर पर पहुंचे हैं, इसके लिए उन्होंने 74 पारियां खेली। शिखर धवन ने भी 74 पारियों में अपने 2000 आईपीएल रन पूरे किए थे।
Shubman Gill became 2nd youngest to reach 2000 IPL Runs!#CricketTwitter #IPL2023 #ShubmanGill #RishabhPant #SanjuSamson #ViratKohli pic.twitter.com/QcnF79kaVH
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) April 9, 2023