27 करोड़ के ऋषभ पंत का रिकॉर्ड टूटा,Urvil Patel ने सबसे तेज T20 शतक जड़ा,IPL 2025 में किसी ने नहीं खरीदा
गुजरात के विकेटकीपर बल्लेबाज उर्विल पटेल (Urvil Patel) ने बतौर भारतीय बल्लेबाज टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। बुधवार (27 नवंबर) को त्रिपुरा के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के...
गुजरात के विकेटकीपर बल्लेबाज उर्विल पटेल (Urvil Patel) ने बतौर भारतीय बल्लेबाज टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। बुधवार (27 नवंबर) को त्रिपुरा के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मुकाबले में उर्विल ने सिर्फ 28 गेंदों में शतक पूरा किया। बता दें कि यह टी-20 इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक भी है। इस लिस्ट में पहले नंबर पर एस्टोनिया के साहिल चौहान हैं, जिन्होंने इस फॉर्मेट में साइप्रस के खिलाफ मुकाबले में 27 गेंदों में शतक लगाया है।
उर्विल की तूफानी पारी के दम पर गुजरात ने त्रिपुरा द्वारा जीत के लिए मिला 156 रन का लक्ष्य सिर्फ 10.2 ओवर में ही हासिल कर लिया। उर्विल ने 322.86 की स्ट्राईक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 35 गेंदों में नाबाद 113 रन की पारी खेली, जिसमें 12 छक्के औऱ 7 चौके जड़े।
Trending
बतौर भारतीय बल्लेबाज सबसे तेज टी-20 शतक जड़ने का रिकॉर्ड इसस पहले ऋषभ पंत के नाम था, जिन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2018 में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ हुए मुकाबले में 32 गेंदों में शतक जड़ा था। बता दें कि पंत को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा है।
टी-20 में सबसे तेज शतक
27 गेंद – साहिल चौहान – एस्टोनिया बनाम साइप्रस, 2024
28 गेंद – उर्विल पटेल – गुजरात बनाम त्रिपुरा, 2024
30 गेंद – क्रिस गेल – रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम पुणे वारियर्स, 2013
32 गेंद – ऋषभ पंत – दिल्ली बनाम हिमाचल प्रदेश, 2018
मजेदार बात यह है कि ठीक एक साल पहले 27 नवंबर 2023 को उर्विल ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी के मुकाबले में 41 गेंदों में शतक जड़ा था. जो लिस्ट ए क्रिकेट में किसी भी भारतीय द्वारा दूसरा सबसे तेज शतक था। यूसुफ पठान (40 गेंद) ही उनसे आगे हैं।
27th November: Urvil Patel's date of record knocks!!
— Kausthub Gudipati (@kaustats) November 27, 2024
27 Nov 2023 – Urvil Patel hits 2nd Fastest List-A by an Indian (41 balls)
27 Nov 2024 – Urvil Patel hits Fastest T20 by an Indian (28 balls)
Back-to-back years. Same Player, Same Date pic.twitter.com/WaBn6jyqdr
Also Read: Funding To Save Test Cricket
उर्विल आईपीएळ 2024 में गुजरात टाइटंस की टीम का हिस्सा थे, उन्हें फ्रेंचाइजी ने 20 लाख रुपये में खरीदा था। आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में वह 30 लाख के बेस प्राइस के साथ शामिल हुए, लेकिन उन्हें कोई भी खरीदार नहीं मिला।