गुजरात के विकेटकीपर बल्लेबाज उर्विल पटेल (Urvil Patel) ने बतौर भारतीय बल्लेबाज टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। बुधवार (27 नवंबर) को त्रिपुरा के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मुकाबले में उर्विल ने सिर्फ 28 गेंदों में शतक पूरा किया। बता दें कि यह टी-20 इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक भी है। इस लिस्ट में पहले नंबर पर एस्टोनिया के साहिल चौहान हैं, जिन्होंने इस फॉर्मेट में साइप्रस के खिलाफ मुकाबले में 27 गेंदों में शतक लगाया है।
उर्विल की तूफानी पारी के दम पर गुजरात ने त्रिपुरा द्वारा जीत के लिए मिला 156 रन का लक्ष्य सिर्फ 10.2 ओवर में ही हासिल कर लिया। उर्विल ने 322.86 की स्ट्राईक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 35 गेंदों में नाबाद 113 रन की पारी खेली, जिसमें 12 छक्के औऱ 7 चौके जड़े।
बतौर भारतीय बल्लेबाज सबसे तेज टी-20 शतक जड़ने का रिकॉर्ड इसस पहले ऋषभ पंत के नाम था, जिन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2018 में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ हुए मुकाबले में 32 गेंदों में शतक जड़ा था। बता दें कि पंत को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा है।