Sahil chauhan
27 करोड़ के ऋषभ पंत का रिकॉर्ड टूटा,Urvil Patel ने सबसे तेज T20 शतक जड़ा,IPL 2025 में किसी ने नहीं खरीदा
गुजरात के विकेटकीपर बल्लेबाज उर्विल पटेल (Urvil Patel) ने बतौर भारतीय बल्लेबाज टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। बुधवार (27 नवंबर) को त्रिपुरा के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मुकाबले में उर्विल ने सिर्फ 28 गेंदों में शतक पूरा किया। बता दें कि यह टी-20 इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक भी है। इस लिस्ट में पहले नंबर पर एस्टोनिया के साहिल चौहान हैं, जिन्होंने इस फॉर्मेट में साइप्रस के खिलाफ मुकाबले में 27 गेंदों में शतक लगाया है।
उर्विल की तूफानी पारी के दम पर गुजरात ने त्रिपुरा द्वारा जीत के लिए मिला 156 रन का लक्ष्य सिर्फ 10.2 ओवर में ही हासिल कर लिया। उर्विल ने 322.86 की स्ट्राईक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 35 गेंदों में नाबाद 113 रन की पारी खेली, जिसमें 12 छक्के औऱ 7 चौके जड़े।
Related Cricket News on Sahil chauhan
-
एस्टोनिया के साहिल चौहान ने 27 गेंदों में जड़ा टी20 अंतर्राष्ट्रीय का सबसे तेज़ शतक
Sahil Chauhan: जेन-निकोल लॉफ्टी ईटन का टी20 अंतर्राष्ट्रीय में 33 गेंदों में लगाए गए सबसे तेज़ शतक का रिकॉर्ड चार महीनों से भी कम समय में ही टूट गया है। एस्टोनिया के बल्लेबाज़ साहिल चौहान ...