क्रिस लिन (Chris Lynn) के तूफानी अर्धशतक और कार्लोस ब्रैथवेट (Carlos Brathwaite) की गेंदबाजी के दम पर गल्फ जायंट्स (Gulf Giants) ने रविवार (12 फरवरी) को खेले गए इंटरनेशनल लीग-20 (ILT20) के पहले संस्करण के फाइनल मुकाबले में डेजर्ट वाइपर्स (Desert Vipers) को 7 विकेट से हरा दिया। वाइपर्स के 146 रन के जवाब में गल्फ ने 18.4 ओवर में 3 विकेट गंवाकर जीत हासिल कर ली। ब्रैथवेट को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
क्रिस लिन ने जड़ा विजयी पचास
लक्ष्य का पीछा करने उतरी गल्फ जायंट्स की टीम की शुरूआत खराब रही और 26 रन के कुल स्कोर पर दो विकेट गिर गए। इसके बाद क्रिस लिन और गेरहार्ड इरास्मस ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 73 रनों की साझेदारी की। लिन ने विजयी अर्धशतक जड़ते हुए 50 गेंदों में नौ चौकों और एक चौकों की मदद से नाबाद 72 रन की पारी खेली। इसके अलावा इरास्मस ने 33 गेंद में 30 रन और शिमरोन हेटमायर ने 13 गेंदों में नाबाद 25 रन बनाए।