VIDEO मैच के बाद चहल के साथ मार्टिन गप्टिल ने किया मजाक, कहा कुछ ऐसा, रोहित अपनी हंसी नहीं छूपा पाए (twitter)
26 जनवरी। भारत ने अपने 71वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर ऑकलैंड में भी अपना विजयी तिरंगा लहरा दिया है। भारतीय क्रिकेट टीम ने लोकेश राहुल (नाबाद 57) के लगातार दूसरे अर्धशतक की मदद से रविवार को यहां ईडन पार्क मैदान पर खेले गए दूसरे टी-20 मैच में न्यूजीलैंड को सात विकेट से हरा दिया।
इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। भारत ने पहला मैच भी छह विकेट से जीता था। यह पहली बार है जब भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार दो टी-20 मैच जीते हैं। केएल राहुल को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।
आपको बता दें कि मैच के बाद रोहित शर्मा, मार्टिन गप्टिल और युजवेंद्र चहल एक दूसरे के साथ मजाक करते हुए नजर आए जिसने हर क्रिकेट फैन्स का दिल जीत लिया।