ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बिग बैश लीग (Big Bash Leauge) के 38वें मैच में फैंस को एक और हैट्रिक देखने को मिली। इस मैच में भारतीय मूल के गुरिंदर संधू (Gurinder Sandhu) ने अपनी गेंदबाज़ी से तहलका मचा दिया और अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करवा दिया।
संधू ने पर्थ स्कोचर्स के खिलाफ अपने कोटे के चार ओवरों में 22 देकर 4 विकेट चटकाए और अपने घरेलू क्रिकेट करियर में 1-2 नहीं बल्कि तीसरी हैट्रिक पूरी की। अगर आप गुरिंदर संधू की कहानी के बारे में जानना चाहते हैं तो बता दें कि जब संधू छोटे थे तो पिज्जा डिलीवरी का काम करते थे लेकिन अपने शुरुआती दिनों में संघर्ष करने के बाद आखिरकार अपना नाम बनाने में सफल रहे।
संधू मूल रूप से भारतीय हैं और लेकिन 1980 में उनके माता -पिता ऑस्ट्रेलिया में जाकर बस गए थे और तब से संधू ऑस्ट्रेलिया के ही हो गए। ये लंबा तेज़ गेंदबाज़ ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे क्रिकेट भी खेल चुका है। संधू के बारे में ये बात बहुत कम लोग जानते हैं कि वो बचपन से ही रग्बी से प्यार करते थे लेकिन किस्मत उन्हें क्रिकेट तक ले आई।
Those three magical wickets #BBL11 pic.twitter.com/SCDQIsEzld
— KFC Big Bash League (@BBL) January 6, 2022