गस एटकिंसन ने 8वें नंबर पर शतक जड़कर रचा इतिहास,सिर्फ 2 टेस्ट में लॉर्ड्स में तोड़ा इयान बॉथम का अनो (Image Source: Twitter)
इंग्लैंड के गस एटकिंसन (Gus Atkinson) ने श्रीलंका के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन पहली पारी में शतक जड़कर इतिहास रच दिया। नंबर 8 पर बल्लेबाजी करने उतरे एटकिंसन का टेस्ट औऱ फर्स्ट क्लास क्रिकेट में पहला शतक है। एटकिंसन ने 115 गेंदों में 118 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 14 चौके और 4 छक्के जड़े। इस शतकीय पारी के साथ उन्होंने कुछ खास रिकॉर्ड बनाए।
लॉर्ड्स में रचा इतिहास
एटकिंसन इंग्लैंड के चौथे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने लॉर्ड्स में नंबर 8 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए टेस्ट शतक लगाया है। उनसे पहले रे इलिंगवर्थ, गुब्बी एलन और स्टुअर्ट ब्रॉड ने ही इंग्लिश टीम के लिए यह कारनामा किया था।