गस एटकिंसन ने 8वें नंबर पर शतक जड़कर रचा इतिहास,सिर्फ 2 टेस्ट में लॉर्ड्स में तोड़ा इयान बॉथम का अनोखा रिकॉर्ड
इंग्लैंड के गस एटकिंसन (Gus Atkinson) ने श्रीलंका के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन पहली पारी में शतक जड़कर इतिहास रच दिया। नंबर 8 पर बल्लेबाजी करने उतरे एटकिंसन का टेस्ट औऱ फर्स्ट क्लास क्रिकेट...
इंग्लैंड के गस एटकिंसन (Gus Atkinson) ने श्रीलंका के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन पहली पारी में शतक जड़कर इतिहास रच दिया। नंबर 8 पर बल्लेबाजी करने उतरे एटकिंसन का टेस्ट औऱ फर्स्ट क्लास क्रिकेट में पहला शतक है। एटकिंसन ने 115 गेंदों में 118 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 14 चौके और 4 छक्के जड़े। इस शतकीय पारी के साथ उन्होंने कुछ खास रिकॉर्ड बनाए।
लॉर्ड्स में रचा इतिहास
Trending
एटकिंसन इंग्लैंड के चौथे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने लॉर्ड्स में नंबर 8 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए टेस्ट शतक लगाया है। उनसे पहले रे इलिंगवर्थ, गुब्बी एलन और स्टुअर्ट ब्रॉड ने ही इंग्लिश टीम के लिए यह कारनामा किया था।
ऐसा करने वाले इंग्लैंड के पांचवें क्रिकेटर
एटकिंसन इंग्लैंड के पांचवें क्रिकेटर बन गए हैं, जिन्होंने अपना पहला फर्स्ट क्लास शतक टेस्ट मैच में जड़ा है। उनसे पहले हेनरी वुड (1892), बिली ग्रिफ़िथ (1948), जेक रसेल (1989) और स्टुअर्ट ब्रॉड (2010) ही यह अनोखा कारनामा कर पाए थे।
England batters scoring maiden FC 100 in Tests
— Deepu Narayanan (@deeputalks) August 30, 2024
Henry Wood 134 vs SA Cape Town 1892
Billy Griffith 140 vs WI Port of Spain 1948
Jack Russell 128* vs Aus Manchester 1989
Stuart Broad 169 vs Pak Lord's 2010
Gus Atkinson 103* vs SL Lord's 2024#ENGvsSL
इयान बॉथम के अनोखे रिकॉर्ड की बराबरी
Also Read: Funding To Save Test Cricket
एटकिंसन ने जुलाई 2024 में वेस्टइंडीज के खिलाफ लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में ही डेब्यू टेस्ट मैच खेला था। उस मुकाबले में एटकिंसन ने कुल 12 विकेट चटकाए थे। वह लॉर्ड्स में दोनों ऑनर्स बोर्ड में सबसे तेज नाम दर्ज कराने वाले खिलाड़ी बन गए हैं, उन्होंने 4 पारी में यह मुकाम हासिल किया है। इंग्लैंड ने पूर्व ऑलराउंडर इयान बॉथम ने भी दो ही टेस्ट में में ऐसा किया था, लेकिन छह पारी में।
Gus Atkinson becomes the fastest man in history to get on all three Lord’s honours boards taking just 4 innings across two games.
— Charlie Reynolds (@cwjreynolds) August 30, 2024
Ian Botham also managed it in two games but took six innings.