फ्रांस के 18 साल के सलामी बल्लेबाज गुस्ताव मैक्योन (Gustav Mckeon) ने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट का एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। शनिवार (30 जुलाई) को एस्तोनिया के खिलाफ खेले गए आईसीसी पुरुष टी-20 वर्ल्ड कप यूरोप क्वालिफायर के मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 51 गेंदों में नौ चौकों औऱ पांच चौकों की मदद से 87 रन बनाए।
मैक्योन टी-20 इंटरनेशनल में लगातार 4 पारियों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उनके अब करियर की पहली 4 पारियों में 377 रन हो गए हैं। मैक्योन ने चेज रिपब्लिक के खिलाफ खेले गए डेब्यू मैच में 54 गेंदों में 76 रनों की पारी खेली थी। इसके बाद स्विजरलैंड के खिलाफ 61 गेंदों में 109 रन औऱ नॉर्वे के खिलाफ 53 गेंदों में 101 रन बनाए।
इस मामले में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के एऱॉन फिंच को पीछे छोड़ा, जिन्होंने लगातार 4 पारियों कुल मिलाकर 342 रन बनाए थे।