Guwahati : Indian captain Rohit Sharma plays a shot during the first ODI match between India and Sri (Image Source: IANS)
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने एकदिवसीय शतक आंकड़ों को लेकर प्रसारकों की आलोचना करते हुए कहा कि सही चीजें दिखाने की भी जरूरत है।
रोहित ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में कल शतक बनाया तो प्रसारकों ने आंकड़े ़फ्लैश किये कि यह भारतीय कप्तान का 19 जनवरी 2020 के बाद से पहला शतक है। न्यूजीलैंड के खिलाफ इंदौर में रोहित ने 85 गेंद में 101 रन बनाए।
आंकड़े सही हैं लेकिन रोहित ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि यह सही तस्वीर नहीं दिखाता है क्योंकि विभिन्न कारणों से इस अवधि के दौरान बहुत कम वनडे खेले गए।