गुवाहाटी, 8 अप्रैल यशस्वी जायसवाल (60) और जोस बटलर (79) के शानदार एवं तूफानी अर्धशतकों तथा गेंदबाजों के जबरदस्त प्रदर्शन की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को शनिवार को आईपीएल मुकाबले में एकतरफा अंदाज में 57 रन से हराकर अपनी दूसरी जीत हासिल की जबकि दिल्ली को हार की हैट्रिक झेलनी पड़ी।
राजस्थान ने 20 ओवर में चार विकेट पर 199 रन का मजबूत स्कोर बनाया और दिल्ली को नौ विकेट पर 142 रन पर रोककर एकतरफा जीत हासिल की। राजस्थान की तरफ से ट्रेंट बोल्ट और युजवेंद्र चहल ने तीन-तीन और रविचंद्रन अश्विन ने दो विकेट लिए।
दिल्ली इस मैच में कहीं थी ही नहीं। पहले आठ ही ओवर में 98 रन की साझेदारी कर बटलर और जायसवाल ने उन्हें मैच से लगभग बाहर कर दिया था। हालांकि जब उन्होंने बीच में कुछ विकेट निकाले तो वो वापसी करते हुए दिखे। लेकिन बटलर लगभग आखिरी तक जमे रहे और अंत में हेटमायर ने उनका बेहतरीन साथ दिया। बाद में पहले बोल्ट और फिर राजस्थान के स्पिनरों ने दिल्ली के बल्लेबाजों को रोके रखा और सुनिश्चित किया कि लक्ष्य कभी भी उनके पहुंच में ना हो। दिल्ली को अगर अपना खाता खोलना है तो टीम में उन्हें आमूलचूल बदलाव करना होगा।