शिमरोन हेटमायर (Shimron Hetmyer) की तूफानी पारी के दम पर गयाना अमेजन वॉरियर्स ने गुरुवार (5 सितंबर) को सेंट किट्स के वॉर्नर पार्क में खेले गए कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 के मुकाबले में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स को 40 रन से हरा दिया। गयान की लगातार दो मैच में दूसरी जीत है, वहीं सेंट किट्स की चार मैच में तीसरी हार है।
पहले बल्लेबाजी का फैसला करने के बाद गयाना की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 266 रन का विशाल स्कोर बनाया। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए हेटमायर ने 39 गेंदों में 91 रन की तूफानी पारी खिली, जिसमें 11 छक्के जड़े। जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इसके अलावा ओपनिंग बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुराबज ने 37 गेंदों में 4 चौके और 6 छक्के जड़कर 69 रन बनाए। दोनों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 116 रन की साझेदारी की। इनके अलावा कीमो पॉल ने 14 गेंदों में ताबड़तोड़ 38 रन बनाए।
सेंट किट्स के लिए एनरिक नॉर्खिया, काइल मेयर्स, ओडियन स्मिथ, मोहम्मद मोहसिन और वीरासामी परमाउल ने 1-1 विकेट लिया।
Check out the new standings as of tonight. The Kings have taken the lead but the Warriors are not too far behind. #CPL #CPL24 #SKNPvGAW #CricketPlayedLouder #BiggestPartyInSport #SkyFair pic.twitter.com/iBqxd37PSZ
— CPL T20 (@CPL) September 5, 2024