CPL 2020: शिमरोन हेटमायर की तूफानी पारी के दम पर सेमीफाइनल में पहुंची गुयाना अमेजन वॉरियर्स
शिमरोन हेटमायर के अर्धशतक औऱ गेंदबाजों के प्रदर्शन के दम पर गुयाना अमजेन वॉरियर्स ने ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) 2020 के 24वें मुकाबले में सेंट लूसिया जॉक्स को 7 विकेट से हरा दिया। ...
शिमरोन हेटमायर के अर्धशतक औऱ गेंदबाजों के प्रदर्शन के दम पर गुयाना अमजेन वॉरियर्स ने ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) 2020 के 24वें मुकाबले में सेंट लूसिया जॉक्स को 7 विकेट से हरा दिया।
इस शानदार जीत की बदौलत गुयाना की टीम ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। त्रिनबागो नाइट राइडर्स और सेंट लूसिया जॉक्स पहले ही सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी हैं।
Trending
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सेंट लूसिया की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 109 रन ही बना सकी। जेवेल ग्लैन ने सबसे ज्यादा नाबाद 23 रन की पारी खेली, वहीं ओपनर रहकीम कॉर्नवाल ने 21 रन की पारी खेली।
गुयाना के लिए नवीन-उल-हक और कीमो पॉल ने 2-2 विकेट, वहीं इमरान ताहिर, केविन सिनक्लेयर और रोमारियो शफर्ड ने 2-2 विकेट हासिल किए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुयाना की शुरूआत अच्छी नहीं रही औऱ पिछले मैच में जीत के हीरो रहे ब्रैंडन किंग (5) को 19 रन के कुल स्कोर पर स्कॉट कुगैलाइन ने बोल्ड किया। इसके बाद शिमरोन हेटमायर ने चंद्रपॉल हेमराज (26) के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 39 रन , वहीं निकोस पूरन (10) के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 40 रन की साझेदारी की। जिसकी बदौलत गुयाना ने 13.5 ओवरों में सिर्फ 3 विकेट के नुकसान पर 110 रन बनाकर जीत हासिल की।
मैन ऑफ द मैच हेटमायर ने 36 गेंदों में 6 चौकों औऱ 3 छ्क्कों की मदद से नाबाद 56 रन की पारी खेली। इस सीजन में यह हेटमायर का तीसरा अर्धशतक है।
सेंट लूसिया जॉक्स के लिए स्कॉट कुलैलाइन, मोहम्मद नबही और जेवेल ग्लैन ने 1-1 विकेट चटकाया।