Advertisement

CPL 2020: शिमरोन हेटमायर के धमाकेदार अर्धशतक से गुयाना ने नाइट राइडर्स को दिया 145 का लक्ष्य

18 अगस्त,नई दिल्ली। शिमरोन हेटमायर (63*) के शानदार अर्धशतक की बदौलत गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले जा रहे कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) 2020 के पहले मुकाबले में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की टीम के...

Advertisement
Shimron Hetmyer
Shimron Hetmyer (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 18, 2020 • 10:59 PM

18 अगस्त,नई दिल्ली। शिमरोन हेटमायर (63*) के शानदार अर्धशतक की बदौलत गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले जा रहे कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) 2020 के पहले मुकाबले में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की टीम के सामनें जीत के लिए 145 रनों का लक्ष्य रखा।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 18, 2020 • 10:59 PM

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुयाना की टीम की शुरूआत खराब रही। पिछले सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ब्रैंडन किंग (0) पहले ओवर में ही बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। उनका विकेट तेज गेंदबाज अली खान ने चटकाया। 23 रन के कुल स्कोर पर दूसरे ओपनर चंद्रपॉल हेमराज (3) का शिकार स्पिनर सुनील नारायण ने किया। 

Trending

इसके बाद शिमरोन हेटमायर ने रॉस टेलर के साथ मिलकर पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 50 रन जोड़े। नारायण ने टेलर को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। टेलर ने 21 गेंदों में दो चौकों और दो छक्कों की मदद से 33 रन बनाए। 

हेटमायर ने शुरूआत में संयम के साथ बल्लेबाजी करते हुए फिर रनों की रफ्तार को बढ़ाया और 44 गेंदों में 2 चौकों औऱ 2 छ्क्कों की मदद से नाबाद 63 रन बनाए। इसके अलावा निकोलस पूरन ने 18 और कीमो पॉल ने नाबाद 15 रन की पारी खेली। 

ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के लिए सुनील नारायण ने दो विकेट हासिल किए, वहीं ड्वेन ब्रावो,अली खान और जेडन सिल्स के खाते में 1-1 विकेट आया।

Advertisement

Advertisement