एशेज के बाद संन्यास लेने से जुड़ी खबरों को हैडिन ने किया खारिज
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज विकेटकीपर ब्रैड हैडिन ने एशेज 2015 के बाद अपने संन्यास लेने से जुड़ी खबरों को खारिज कर
मेलबर्न/नई दिल्ली, 24 नवंबर (हि.स.) । ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज विकेटकीपर ब्रैड हैडिन ने एशेज 2015 के बाद अपने संन्यास लेने से जुड़ी खबरों को खारिज कर दिया है। हैडिन का लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया को एक बार फिर चैंपियन बनते देखने का है।
हैडिन ने कहा, 'ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा बनने में मुझे आनंद आया है। हमारे सामने विश्व कप और एशेज जैसे बड़े टूर्नामेंट मौजूद हैं और क्रिकेटर के नजरिए से ये बहुत अहम हैं। मैं उसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा रहना चाहता हूं, उसके बाद ही कह सकेंगे कि ये (करियर) तकरीबन अंत की ओर है।'
Trending
हैडिन ने अपने संन्यास से जुड़ी खबरों के बारे में कहा, 'मुझे नहीं लगता कि मैं कभी रिटायरमेंट के बारे में सोचता। मेरे हिसाब से मुझमें अब भी बहुत क्रिकेट बाकी है। वो दिक्कतें शारीरिक नहीं थीं बल्कि मानसिक तौर पर वापसी के लिए बेताब रहते हुए समय बीता था। अब मैं बहुत बेहतर महसूस कर रहा हूं।' तीन हफ्ते पहले यूएई में हैडिन को चोट लगी थी हालांकि अब वो इससे तेजी से बाहर आ रहे हैं। हैडिन कल साउथ ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ न्यू साउथ वेल्स की तरफ से शेफील्ड शील्ड मैच में खेलने भी उतरेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील