Advertisement
Advertisement
Advertisement

रमीज राजा बोले,इन 2 खिलाड़ियों को पाकिस्तान क्रिकेट टीम से सम्मान से साथ संन्यास ले लेना चाहिए

लाहौर, 8 अप्रैल| पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रमीज राजा ने कहा है कि अनुभवी बल्लेबाज शोएब मलिक और मोहम्मद हफीज को अब सम्मानपूर्वक क्रिकेट को अलविदा कह देना चाहिए, ताकि युवाओं को मौका मिल सके। पाकिस्तान मीडिया ने रमीज के...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma April 08, 2020 • 12:06 PM
Pakistan Cricket Team
Pakistan Cricket Team (Twitter)
Advertisement

लाहौर, 8 अप्रैल| पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रमीज राजा ने कहा है कि अनुभवी बल्लेबाज शोएब मलिक और मोहम्मद हफीज को अब सम्मानपूर्वक क्रिकेट को अलविदा कह देना चाहिए, ताकि युवाओं को मौका मिल सके। पाकिस्तान मीडिया ने रमीज के हवाले से लिखा, "उन्हें सम्मान और इज्जत के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट को छोड़ देनी चाहिए।"

उन्होंने कहा, "मैंने अपने काम के सिलसिले में दोनों खिलाड़ियों से मिला हूं ,इसलिए कोई मैं व्यक्तिगत टिप्पणी करने से बचता हूं। इसमें कोई संदेह नहीं है कि उन दोनों ने इन वर्षों में पाकिस्तान क्रिकेट की बुहत सेवा की है। लेकिन अब मुझे लगता है कि यह सही समय है, जब उन्हें पाकिस्तान टीम को अलविदा कह देना चाहिए।"

Trending


39 साल के हफीज और 38 साल के मलिक विभिन्न समय पर पाकिस्तान के कप्तान रह चुके है। दोनों खिलाड़ी टेस्ट से संन्यास से ले चुके हैं। हफीज ने हाल में कहा था कि वह इस के आखिर में होने वाले टी-20 विश्व कप तक खेलना जारी रखना चाहते हैं।

रमीज ने कहा, "मुझे लगता है कि अगर वे अभी संन्यास लेते है तो इससे पाकिस्तान क्रिकेट को फायदा होगा। हमारे पास खिलाड़ियों का अच्छा पूल है और हमें आगे बढ़ना चाहिए।" 
 


Cricket Scorecard

Advertisement