afghanistan cricket team (Twitter)
नई दिल्ली, 22 अप्रैल (CRICKETNMORE)| दांए हाथ के तेज गेंदबाज हामिद हसन को 30 मई से इंग्लैंड एंड वेल्स में शुरू हो रहे वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई अफगानिस्तान की टीम में शामिल किया है। हसन ने कुल 32 वनडे मैच खेले हैं और आखिरी बार 2016 में आयरलैंड के खिलाफ मैच खेला था। उन्होंने अब तक वनडे मैचों में 20.58 की औसत के साथ कुल 56 विकट चटकाए हैं।
मुख्य चयनकर्ता दावलत खान अहमदजाई ने कहा, "हम भाग्यशाली हैं, अनुभवी तेज गेंदबाज हामिद हसन की वापसी हमारे लिए अच्छी खबर है। हालांकि, हम आगामी अभ्यास मैचों में उनकी फिटनेस और फॉर्म का जायजा लेंगे।"
अफगानिस्तान चयन समिति ने तीन सीनियर खिलाड़ियों- इकराम अलिखिल, करीम जनत और सायद शिर्जाद - को रिजर्व के तौर पर रखा है।