डेरिल मिचेल ने कहा, लिमिटेड ओवर क्रिकेट में मिचेल सेंटनर बेस्ट स्पिनरों में से एक (Image Source: IANS)
न्यूजीलैंड के आलराउंडर डेरिल मिचेल (Daryl Mitchell) ने कप्तान मिचेल सेंटनर (Mitchell Santner) की भारत के खिलाफ पहले टी20 में 2/11 के इकोनॉमिकल स्पैल की जमकर सराहना करते हुए उन्हें लिमिटेड ओवर क्रिकेट में बेस्ट स्पिनरों में से एक बताया।
मिचेल सेंटनर ने चार ओवरों में बेहद कंजूसी के साथ गेंदबाजी करते हुए मात्र 11 रन देकर दो विकेट झटके। उन्होंने 18 डॉट बॉल डालीं और पॉवरप्ले के आखिरी ओवर में इन फॉर्म सूर्यकुमार यादव को मैडन ओवर भी फेंका।
उन्होंने रांची की पिच पर गेंद को घुमाते हुए शुभमन गिल और दीपक हुड्डा के विकेट झटके और न्यूजीलैंड ने 21 रन से मुकाबला जीत कर इस दौरे की पहली जीत हासिल की।