श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) हाल ही में बैक इंजरी का शिकार हुए। अपनी इंजरी के कारण वह भारत न्यूजीलैंड (IND vs NZ) वनडे सीरीज से बाहर हो चुके हैं। श्रेयस बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम का हिस्सा हैं, लेकिन अगर वह फिट नहीं हो पाते तो ऐसे में मैनेजमेंट को उनकी रिप्लेसमेंट खोजनी होगा। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे उन 3 खिलाड़ियों के नाम जो उनके उपलब्ध ना होने पर भारतीय टीम का हिस्सा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में बन सकते हैं।
हनुमा विहारी (Hanuma Vihari)
29 वर्षीय हरफनमौला खिलाड़ी हनुमा विहारी को श्रेयस अय्यर की रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम के साथ जोड़ा जा सकता है। हनुमा विहारी ने भारतीय टीम के लिए कई महत्वपूर्ण पारी खेली हैं। इतना ही नहीं हनुमा बैट और बॉल दोनों से ही टीम के लिए योगदान कर सकते हैं। विहारी के नाम 16 टेस्ट मैचों में कुल 838 रन दर्ज हैं। वह एक शतक और 5 अर्धशतक भी जड़ चुके हैं। विहारी ने 5 विकेट भी चटकाएं हैं।

