ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ ब्रेट ली आज यानि 8 नवंबर को अपना 45वां जन्मदिन मना रहे हैं। तो आइए उनके इस खास दिन पर हम उनके कुछ खास पलों को आपके साथ सांझा करते हैं। हम आपके साथ ब्रेट ली का वो स्पेल शेयर करने जा रहे हैं जो उन्होंने 2004 में भारत के खिलाफ डाला था।
इस स्पेल के दौरान ब्रेट ली ने ऐसी रफ्तार दिखाई थी कि भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज और मौजूदा कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) गेंद को टच करने के लिए भी जूझ रहे थे।2004 के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान वीरेंद्र सहवाग और आकाश चोपड़ा की जोड़ी भारत के लिए ओपनिंग कर रही थी। इस मैच में सहवाग तो ब्रेट ली का सामना कर ले रहे थे लेकिन आकाश को गेंद का बिल्कुल भी अता-पता नहीं चल रहा था।
सोशल मीडिया पर ब्रेट ली का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें वो आकाश चोपड़ा के साथ खिलवाड़ करते हुए नज़र आ रहे हैं। आकाश चोपड़ा घातक गेंदबाज ब्रेट ली की गेंदों के सामने पानी भरते हुए नजर आए। ब्रेट ली के ओवर में आकाश चोपड़ा चाहकर भी शॉट नहीं लगा पा रहे थे वहीं इसी ओवर में आकाश चोपड़ा के बल्ले का बाहरी किनारा लगा और वो आउट हो गए। लेकिन ट्विस्ट तब आया जब नो बॉल के चलते आकाश चोपड़ा को जीवनदान मिल गया।