जब बिशन सिंह बेदी ने भारतीय टीम को समंदर में फेंकने की दे दी थी धमकी, जानिए पूरी कहानी !!
भारत के पूर्व स्पिनर और कप्तान बिशन सिंह बेदी का आज जन्मदिवस है। आज बिशन सिंह बेदी 73 साल के हो गए हैं। बिशन सिंह बेदी का जन्म पंजाब के अमृतसर में 25 सितंबर 1942 को हुआ था। बिशन सिंह बेदी
1976 में वेस्टइंडीज के खिलाफ जमैका टेस्ट में तेज गेंदबाजों के भय से दोनों पारियों को कर दी घोषित
साल 1976 के जमैका टेस्ट मैच के दौरान वेस्टइंडीज गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों के खिलाफ बाउंसर पर बाउंसर गेंदबाजी की रणनीति अपनाई थी जिसके काऱण भारत के 5 बल्लेबाज चोटिल हो गए थे।
Trending
ऐसे में भारत की दूसरी पारी के दौरान बिशन सिंह बेदी ने अपने बचे बल्लेबाजों को बाउंसर से बचाने के लिए 26.2 ओवर में ही 97/5 रन के स्कोर पर दूसरी पारी घोषित कर दी थी।
यहां पढ़े पूरी स्टोरी: जमैका में खेला गया था खूनी टेस्ट, भारतीय बल्लेबाज वेस्टइंडीज तेज गेंदबाजों से बचकर भाग खड़े हुए !
उस टेस्ट मैच में कप्तान रहे बिशन सिंह बेदी ने जानबूझकर भारत की पारी को आगे बढ़ने नहीं दिया। कप्तान बिशन सिंह बेदी ने एक स्टेटमेंट जारी किया और कहा कि वो नहीं चाहते थे कि वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाजों के सामने उनके गेंदबाज चोटिल हो जाए। यदि गेंदबाज भी चोटिल हो जाएंगे तो गेंदबाजी कौन करेगा।
इसी सोच के कारण बिशन सिंह बेदी ने दूसरी पारी को पूरा नहीं किया। अंत में भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के हाथों 10 विकेट से हार झेलनी पड़ी।
शेन वार्न मानते हैं गुरू
बिशन सिंह बेदी को टेस्ट क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले शेन वार्न अपना गुरू मानते हैं। शेन वार्न ने अपने अक बयान में कहा कि बिशन सिंह बेदी की लेग स्पिन गेंदबाजों को देखकर ही लेग स्पिन गेंदबाजी को लेकर वो सीरियस हुए थे। आगे क्लिक करके जाने - टीम इंडिया को समंदर में फेंकने की धमकी मिली►