Advertisement
Advertisement
Advertisement

महान गौतम गंभीर के जन्मदिवस पर जानिए गंभीर से जुड़ी कई दिलचस्प बातें

14 सितंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। टीम इंडिया के दिग्गज सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर शनिवार (14 अक्टूबर) को 36 साल के हो गए। 2003 में भारत के लिए डेब्यू करने वाले गंभीर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए 10 हजार से

Advertisement
गौतम गंभीर
गौतम गंभीर ()
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Oct 14, 2017 • 05:07 PM

14 सितंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। टीम इंडिया के दिग्गज सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर शनिवार (14 अक्टूबर) को 36 साल के हो गए। 2003 में भारत के लिए डेब्यू करने वाले गंभीर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए 10 हजार से ज्यादा रन बनाए और टीम को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने में अहम किरदार निभाया। 

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
October 14, 2017 • 05:07 PM

दिनेश कार्तिक की वाइफ बला की खूबसूरत है, जरूर देखें

Trending

गंभीर ने अपने साथी साथी सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के साथ मिलकर कई बड़ी साझेदारी की और देश और विदेश दोनों जगह टीम इंडिया को कई जीत दिलाई। लेकिन 2011 वर्ल्ड कप फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ मुश्किल परिस्थितियों में खेली गई 97 रन की महत्वपूर्ण पारी के लिए उन्हें हमेशा याद किया जाता है।

उनकी इस पारी की बदौलत भारत ने 28 साल बाद वर्ल्ड कप पर कब्जा किया था। गंभीर ने एक दशक से भी लंबे अपने करियर में 147 वनडे मैच खेले जिसमें उन्होंने 39.68 की औसत से 5238 रन बनाए।  

गंभीर 2009 में आईसीसी टेस्ट रैकिंग में नंबर बल्लेबाज भी रहे। उन्होंने 58 टेस्ट मैचों में 9 शतकों की बदौलत 4154 रन बनाए, जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 206 रन रहा। गंभीर भारत के टेस्ट इतिहास के अकेले ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने लगातार चार सीरीज में 300 से ज्यादा रन बनाए हैं। 

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भी गंभीर का प्रदर्शन बेहतरीन रहा। साल 2007 वर्ल्ड टी20 चैंपियनशिप में पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में 75 रन की बेहतरीन पारी खेलकर गौतम ने भारत को चैंपियन बनाने में अहम रोल निभाया था। उनकी कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम दो बार आईपीएल चैंपियन बनी है। गंभीर ने आईपीएल में खेले गए 148 मैचों में 31.55 की औसत से 4133 रन बनाए हैं। 

दिनेश कार्तिक की वाइफ बला की खूबसूरत है, जरूर देखें

दिलचस्प बात यह है कि गौतम गंभीर के बर्थडे के दिन, श्रीलंका के महान बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान, ऑस्ट्रेलिया के ग्लैन मैक्सवेल और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर राशिद लतीफ का भी बर्थडे होता है।

Advertisement

Advertisement