हैप्पी बर्थडे रोहित शर्मा
रोहित शर्मा से जुड़ी दिलचस्प बाते- # रोहित शर्मा का जन्म 30 अप्रैल 1987 को नागपुर में हुआ था। # रोहित शर्मा हिन्दी, अंग्रेजी, मराठी और तेलुगू आसानी से बोल लेते हैं। # रोहित शर्मा का परिवार शुद्ध शाकाहारी हैं
रोहित शर्मा से जुड़ी दिलचस्प बाते-
# रोहित शर्मा का जन्म 30 अप्रैल 1987 को नागपुर में हुआ था।
Trending
# रोहित शर्मा हिन्दी, अंग्रेजी, मराठी और तेलुगू आसानी से बोल लेते हैं।
# रोहित शर्मा का परिवार शुद्ध शाकाहारी हैं लेकिन रोहित जब कभी भी घर से बाहर होते हैं तो नॉन वेज का मजा ले लेते हैं।
# बचपन में रोहित शर्मा अपने स्कूल से भागकर विरेद्र सहवाग की बल्लेबाजी देखने के लिए चले जाते थे। सहलाग को रोहित अपना आदर्श मानते थे।
# फुटबॉल में रोहित शर्मा मैनचेस्टर यूनाइटेड के फैन हैं।
# साल 2008- 2009 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया में खरीदारी करते हुए 1.5 लाख रूपये खर्च कर दिए थे।
# रोहित शर्मा का फेवरेट नंबर 45 है जिसके कारण ही रोहित शर्मा हमेशा 45 नंबर की जर्सी पहन कर क्रिकेट के मैदान पर उतरते हैं।
# रोहित शर्मा इस समय आईपीएल में मुंबई इंडियंस के कप्तान है । आईपीएल में रोहित शर्मा 2 टीमों के साथ खेल चुके हैं। मुंबई इंडियंस से पहले रोहित शर्मा डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद के लिए भी खेल चुके हैं।
# रोहित शर्मा ने अपना क्रिकेट करियर ऑफ स्पिनर के तौर पर शुरु किया था लेकिन उनके कोच दिनेश लेड ने रोहित के टैलेंट को पहचाना और रोहित को बल्लेबाज बननें की सलाह दी।
# रोहित शर्मा के नाम वनडे में सर्वाधिक स्कोर का रिकॉर्ड है। रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन पर 173 गेंदों का सामना करते हुए 264 रन की रिकॉर्ड पारीखेली थी।
रोहित शर्मा के करियर पर एक नजर, यहां क्लिक करके जानें-
# रोहित शर्मा ने हाल ही में अपनी दोस्त रितिका सजदेह से शादी की है।
# वनडे में रोहित शर्मा ने करियर का पहला शतक 28 मई 2010 को जिम्बाब्वे के खिलाफ बुलावायो में लगाया था।
# रोहित शर्मा का निक नेम "शाना" है जिसे युवराज सिंह ने रखा था। वर्तमान में टीम इंडिया के खिलाड़ी रोहित को शाना कहकर संबोधित करते हैं।