Happy Birthday Sourav Ganguly: टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज कप्तान और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के वर्तमान अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) 8 जुलाई यानी आज अपना 49वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। सौरव गांगुली जिन्होंने टीम इंडिया को विदेशों में जीतना सिखाया बीते दिनों उन्होंने अपने क्रिकेट करियर के सबसे कठिन चैप्टर के बारे में भी बातचीत की थी।
टीम इंडिया के दिग्गज कप्तान गांगुली को करियर का सबसे बड़ा झटका तब लगा जब उनसे कप्तानी छिनने के साथ ही उन्हें टीम से भी ड्ऱॉप कर दिया गया। बंगाली अखबार संगबद प्रतिनिधि से बात करते हुए सौरव गांगुली ने कहा था, 'टीम इंडिया से ड्रॉप होना मेरे करियर का सबसे बड़ा झटका रहा। यह पूरी तरह से अन्याय था।'
सौरव गांगुली ने आगे कहा, 'मुझे पता है कि आपको हमेशा न्याय नहीं मिल सकता लेकिन तब भी उस व्यवहार से बचा जा सकता था। मैं उस टीम का कप्तान था जो जिम्बाब्वे से जीतकर लौटी थी, और घर आते ही मुझे टीम से निकाल दिया गया। मैंने भारत के लिए 2007 का वर्ल्ड कप जीतने का सपना देखा था।'