लोढ़ा समिति की पूर्व खिलाड़ियों को बोर्ड में लाने की सिफारिश का पालन कर खुश हूं : विनोद राय Images (twitter)
नई दिल्ली, 23 अक्टूबर| प्रशासकों की समिति (सीओए) के अध्यक्ष विनोद राय ने बुधवार को अपना कार्यकाल खत्म करने के बाद कहा है कि वह बोर्ड में पूर्व खिलाड़ियों को लाने की लोढ़ा समिति की सिफारिश का पालन करने से खुश हैं।
एक तरफ जहां यह सवाल खड़े हो रहे थे कि लोढ़ा समिति की सिफारिशों को लागू करने के लिए सीओए ने ज्यादा समय लिया, वहीं राय को इस बात की खुशी है कि वह पूर्व खिलाड़ियों को बोर्ड में लाने की प्राथमिकता को पूरी करने में सफल रहे हैं।
भारत के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने बुधवार को बीसीसीआई के नए अध्यक्ष के तौर पर कार्यकाल संभाला है।