हरभजन सिंह ने चुनी ऑलटाइम IPL XI , 3 CSK के खिलाड़ियों को दी जगह
All Time IPL XI: भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज गेंदबाज़ हरभजन सिंह ने अपनी ऑल टाइम आईपीएल इलेवन का चुनाव किया है, जिसमें उन्होंने अपनी पूर्व टीम सीएसके के 3 खिलाड़ियों को जगह दी है।
Harbhajan Singh All Time IPL XI :भारतीय टीम के पूर्व स्टार स्पिन गेंदबाज़ हरभजन सिंह क्रिकेट के हर फॉर्मेट से सन्यास ले चुके हैं, लेकिन इस खिलाड़ी का क्रिकेट से इंटरेस्ट खत्म नहीं हुआ है। आईपीएल 2022 में भी हरभजन सिंह बतौर कमेंटेटर फैंस का मनोरंजन कर रह हैं और इस तरह टूर्नामेंट पर भी नज़रे बनाए हुए हैं। हाल ही में हरभजन सिंह ने आईपीएल की ऑल टाइम बेस्ट प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है, जिसमे उन्होंने CSK के 3 खिलाड़ियों को जगह दी है।
हरभजन सिंह ने अपनी टीम में सलामी बल्लेबाज़ी की जिम्मेदारी यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल और हिट मैन यानि रोहित शर्मा को दी है। क्रिस गेल ने अपने आईपीएल करियर में 142 मैचों में 4965 रन बनाए है, जिसके दौरान उनके बल्ले से 6 शतक और 31 अर्धशतक निकले है। वहीं रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस के कप्तान हैं और उनकी अगुवाई में एमआई की टीम ने पांच बार खिताब अपने नाम किया है। रोहित ने आईपीएल में अब तक 5764 रन बना लिये हैं।
Trending
सलामी बल्लेबाज़ों के बाद हरभजन सिंह ने अपने मिडिल ऑर्डर में स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली, हरफनमौला खिलाड़ी शेन वॉटसन, मिस्टर 360 डिग्री एबी डी विलियर्स और कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी को जगह दी है। विराट कोहली ने आईपीएल में अब तक 6402 रन बनाए हैं, वहीं शेन वॉटसन के नाम चार शतक के साथ 145 मुकाबलों में 3874 रन और 92 विकेट दर्ज है। साउथ अफ्रीका के स्टार एबी डी विलियर्स ने इस टूर्नामेंट में दो शतक और 37 अर्धशतक समेत 4697 रन बनाए है। बात करें अगर महेंद्र सिंह धोनी की तो वर्ल्ड के बेस्ट फिनिशर ने सीएसके की टीम को अपनी कप्तानी में चार बार विजेता का ताज पहनाया है।
स्पिन गेंदबाज़ी के बादशाह हरभजन सिंह ने अपनी टीम में ऑलराउंडर के तौर पर रविंद्र जडेजा, कीरोन पोलार्ड, सुनील नरेन का चुनाव किया है। वहीं तेज गेंदबाज़ों की जिम्मेदारी यॉर्कर किंग लसिथ मलिंगा और जसप्रीत बुमराह को दी है। बता दें कि दिग्गज हरभजन सिंह के द्वारा चुनी गई ऑल टाइम आईपीएल इलेवन में से तीन खिलाड़ी शेन वॉटसन, एबी डी विलियर्स और लसिथ मलिंग इस टूर्नामेंट से संन्यास ले चुके हैं।
हरभजन सिंह ऑल टाइम IPL XI
Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड
क्रिस गेल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, शेन वॉटसन, एबी डी विलियर्स, महेंद्र सिंह धोनी(कप्तान, विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, कीरोन पोलार्ड, सुनील नरेन, लसिथ मलिंगा, जसप्रीत बुमराह